Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में आज से शुरू होगा यमुना अथॉरिटी का ऑफिस, राया हेरिटेज सिटी निर्माण की कवायद तेज; जानिए क्या होगा खास?

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 10:37 AM (IST)

    यमुना अथॉरिटी का कार्यालय मंगलवार से मथुरा में शुरू हो रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य राया हेरिटेज सिटी के विकास में तेजी लाना है। यह सिटी कुल 735 एकड़ में फैलेगी और पहले चरण में 200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। लगभग 1220 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सिटी में हॉट बाजार, योगा सेंटर, ग्रीन पार्क और अन्य पर्यटन सुविधाएं होंगी, जिसे पीपीपी मॉडल पर तीन चरणों में पूरा किया जाएगा।  

    Hero Image

    गजेंद्र पांडेय, ग्रेटर नोएडा। मथुरा में यमुना अथारिटी का कार्यालय मंगलवार से शुरू हो जाएगा। मथुरा में बनने वाली राया हेरिटेज सिटी को स्थापित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। कार्यालय शुरू होने के बाद से यीडा की टीम यहां बैठकर हेरिटेज सिटी को स्थापित करने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का काम करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा के पास स्थापित होने वाली राया हेरिटेज सिटी के लिए यीडा किसानों से सीधे जमीन खरीदेगी। पहले चरण में 200 एकड़ जमीन खरीदने का लक्ष्य है। इसमें से 137 एकड़ देने की किसानों ने पिछले दिनों सहमति दे दी थी। बाकी किसानों से खरीदने की प्रक्रिया जारी है।

    राया सिटी को स्थापित करने जुलाई में आरएफपी (रिक्वेस्ट फार प्रपोजल निकालने की तैयारी है) मथुरा का मास्टर प्लान 2031 (फेज-2) मंजूर होने के बाद से ही अथारिटी इसको लेकर सक्रिय है। हेरिटेज सिटी 735 एकड़ में स्थापित की जाएगी। पहले चरण में फिलहाल 200 एकड़ जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इसी साल अगस्त-सितंबर तक हेरिटेज सिटी की नींव रखी जाने की उम्मीद है।

    ओएसडी समेत अन्य स्टाफ नियुक्त

    मथुरा के गीता शोध संस्थान में खोले जा रहे प्राधिकरण का क्षेत्रीय कार्यालय में दो फ्लोर किराए पर लिए हैं। यहां पर ओएसडी समेत एक तहसीलदार, एक कानूनगो व चार लेखपाल भी नियुक्त किए गए हैं।

    राया सिटी का तीन चरण में पूरा होगा कार्य

    राया सिटी पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) माडल पर यह बनेगी। बिड इवेल्यूशन कमेटी की बैठक में सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड से तैयार डीपीआर पास किया गया था। इसकी सीमा में 12 गांव आ रहे हैं। अभी पिपरौली खादर और जहांगीरपुर खादर की जमीन खरीदी जा रही है। तीन चरण में काम पूरा किया जाएगा। प्रथम व द्वितीय चरण 3-3 वर्ष में पूरे होंगे। तीसरा चरण चार वर्ष में पूरा होगा

     

     

    जानिए कितने एकड़ जमीन पर क्या बनेगा?

    • हेरिटेज सिटी तैयार करने में करीब 1220 करोड़ लागत आएगी।
    • इसमें हॉट बाजार, लाइट साउंड शो, आश्रम, घाट, वन हस्तशिल्प बाजार, लेक, मथुरा कला, संस्कृति, योगा सेंटर, पार्क, मेडिटेशन हाल, धर्मशाला, चिकित्सालय आदि होंगे। इसके क्षेत्र में आने वाले गांवों को भी विकसित किया जाएगा।
    • थीम बेस्ट हेरिटेज सेंटर 350 एकड़ में बनेगा। इसमें 103 एकड़ में योगा वेलनेस सेंटर होगा।
    • 97 एकड़ में ग्रीन पार्क और टूरिस्ट ट्रेवल फैसिलिटी 46 एकड़ में बनेगी।
    • कन्वेंशन सेंटर 42 एकड़ में, आयुर्वेद भवन 35 एकड़ में, स्टार होटल 26 एकड़ में तैयार होगा।
    • 10 एकड़ में हेरिटेज सेंटर और छह एकड़ में सर्विस अपार्टमेंट बनेगा। 8.40 एकड़ में टूरिस्ट फैसिलिटी होगा।