Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी रैंक के 10 पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र तय

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jan 2020 07:48 PM (IST)

    कमिश्नरी सिस्टम शुरु होने के बाद पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है व कार्य क्षेत्र भी बदले गए हैं। सोमवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने डीपीसी ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसीपी रैंक के 10 पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र तय

    जागरण संवाददाता, नोएडा : कमिश्नरी सिस्टम शुरू होने के बाद पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है व कार्य क्षेत्र भी बदले गए हैं। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने डीपीसी रैंक के तीन अफसरों के कार्यक्षेत्र तय करने के बाद सोमवार को सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) रैंक के 10 अफसरों के कार्यक्षेत्र तय कर दिया। जोन एक नोएडा में अब एसीपी रैंक के तीन व जोन दो सेंट्रल नोएडा में तीन, जबकि जोन तीन ग्रेटर नोएडा में चार एसीपी रैंक के पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है। जोन एक नोएडा में एसपीपी प्रथम के रूप में श्रद्धा पांडेय को तैनात किया गया है। एसीपी प्रथम के पास कोतवाली सेक्टर 20 व सेक्टर 39 का प्रभार होगा। नोएडा एसीपी द्वितीय के रूप में अरुण कुमार सिंह को तैनात किया गया है। उनके क्षेत्र में कोतवाली सेक्टर 24 व सेक्टर 58 होगा। विमल कुमार सिंह को नोएडा एसीपी तृतीय के रूप में तैनात किया गया है। उनके क्षेत्र में सेक्टर 49 व एक्सप्रेस वे कोतवाली है। इसके अलावा जोन दो सेंट्रल जोन में एसीपी प्रथम के रूप में तनु उपाध्याय को तैनात किया गया है। कोतवाली फेस 2 व फेस 3 क्षेत्र की वह एसीपी होंगी। सेंट्रल नोएडा में एसीपी द्वितीय राजीव कुमार सिंह के पास बिसरख व बादलपुर का प्रभार होगा। एसीपी तृतीय सेंट्रल नोएडा राजीव कुमार (अतिरिक्त प्रभार) के पास सूरजपुर व इकोटेक 3 का प्रभार है। ग्रेटर नोएडा जोन में एसीपी सतीश कुमार (अतिरिक्त प्रभार) के पास बीटा टू व नॉलेज पार्क, सतीश कुमार को दादरी व जारचा क्षेत्र का एसीपी, शरद चंद्र शर्मा (अतिरिक्त प्रभार) को कसना व इकोटेक प्रथम क्षेत्र का एसीपी व शरद चंद शर्मा को जेवर व रबूपुरा थाना क्षेत्र का एसीपी तैनात किया गया है। उधर, इससे पहले जोन एक में डीसीपी नोएडा के रूप में संकल्प शर्मा, जोन द्वितीय सेंट्रल नोएडा में हरीश चंदर को डीसीपी जबकि जोन तृतीय ग्रेटर नोएडा एरिया में राजेश कुमार सिंह को डीसीपी तैनात किया जा चुका है। आइपीएस राजेश एस को डीसीपी ट्रैफिक के पद पर नियुक्त किया जा चुका है। इन सभी पुलिस अधिकारियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें