Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: पत्नियों को भगवाने के शक में थी हत्या, चौबीस घंटे पंखे से लटाकए रखा शव

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 08:47 PM (IST)

    जेवर के जहांगीरपुर में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शक था कि मृतका रंजना ने उनकी पत्नियों को बहकाकर भगा दिया है, क्योंकि उनकी पत्नियां उन्हें छोड़कर चली गई थीं। उन्होंने रंजना की गला दबाकर हत्या की और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image

    शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, जेवर। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर में हुई महिला की हत्या के मामले में मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों की पत्नियां उनको छोड़कर अन्य पुरूषों के साथ चली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला रंजना पर ही शक था कि उनकी पत्नियों को बहकावे में लेकर साजिश के तहत भगा दिया। पत्नियों के जाने के बाद ही दोनों आरोपित रंजना से रंजिश मानने लगे थे। मंगलवार को मौका मिलते ही दोनों ने मिलकर हत्या कर दी। बुधवार को शव को गड्ढा खोदकर कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे।

    अलीगढ़ के थाना टप्पल के खेडिया खुर्द निवासी मृतका के पति मुकेश ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि जहांगीरपुर के मोहल्ला कुम्हारान स्थित उनके मकान में पत्नी रंजना चौधरी रहती थीं। मंगलवार को पड़ोसी बंटी और राकेश ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को ही आरोपित बंटी को गिरफ्तार किया था। शिकायत के बाद दूसरे आरोपित राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों से घटना में एक फावड़ा, अंगौछा,एक शाल बरामद किया है।

    पुलिस ने जांच के बाद किया पर्दाफाश

    पुलिस ने बताया कि रंजना और दोनों आरोपितों की पत्नियां आपस में कई वर्षों से मित्र थीं। पड़ोसी होने के कारण तीनों परिवारों में आपसी आना-जाना था। चार-पांच वर्ष पूर्व आरोपित राकेश की पत्नी पति से विवाद कर किसी अन्य पुरुष के साथ चली गई। छह माह पूर्व बंटी की पत्नी भी विवाद के कारण बंटी से अलग होकर दिल्ली में रहने लगी। दोनों को शक था कि रंजना ने ही उनकी पत्नियों को भगवा दिया।

    कई दिनों से बनाई योजना गला दबाकर की हत्या

    राकेश व बंटी योजना के तहत मंगलवार रात रंजना के घर पहुंचे और गले में अंगोछा डालकर हत्या कर दी। रंजना के शाल से फंदा बनाकर शव को कमरे में लगे पंखे से लटका दिया, ताकि आत्महत्या लगे। चौबीस घंटे शव पंखे से लटका रहा। बाद में दोनों ने अपने घर के पास स्थित पुराने खंडहर मकान में पहले से फावड़े से गड्ढा खोदकर तैयार किया। दोनों ने शव को पंखे से उतारा और खंडहर मकान में खोदे गए गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढंक दिया। तभी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक को गिरफ्तार कर लिया।