Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी रेरा ने नोएडा क्षेत्र समेत छह नई रियल एस्टेट परियोजना को दी स्वीकृति, 176.28 करोड़ रुपये का होगा निवेश

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 06:08 AM (IST)

    यूपी रेरा ने 186वीं बैठक में छह नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनमें 176.28 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन परियोजनाओं से नोएडा, अयोध्या, झांस ...और पढ़ें

    Hero Image

    यूपी रेरा ने 186वीं बैठक में छह नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी दी।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (यूपी रेरा) ने 186वीं बैठक में छह नए रियल एस्टेट परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। बैठक की अध्यक्षता यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने की। छह परियोजनाओं से कुल 176.28 करोड़ का निवेश होगा। इनके माध्यम से कुल 501 नई इकाइयां जिनमें फ्लैट्स और दुकानों शामिल होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह शहरों में स्वीकृत हुई परियोजनाओं में नोएडा भी शामिल है। परियोजनाएं अयोध्या, नोएडा, झांसी, मुरादाबाद, लखनऊ और प्रयागराज की हैं।

    चेयरमैन ने कहा कि अब रियल एस्टेट सिर्फ महानगरों तक नहीं बल्कि अयोध्या और झांसी जैसे तेजी से उभरते शहरों में भी है। इससे न सिर्फ निर्माण क्षेत्र में, बल्कि सीमेंट, स्टील, पेंट, फर्नीचर, इलेक्ट्रिकल्स, टाइल्स और वित्तीय सेवाओं जैसे सहायक उद्योगों में भी रोजगार और व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा देगा।