Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश अस्पताल में आहार नली की गंभीर बीमारी का हुआ इलाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 10:31 PM (IST)

    विज्ञापन विभाग के अनुरोध पर ------------ जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर 71 कैलाश अस्पताल म

    कैलाश अस्पताल में आहार नली की गंभीर बीमारी का हुआ इलाज

    विज्ञापन विभाग के अनुरोध पर

    ------------

    जागरण संवाददाता, नोएडा :

    सेक्टर 71 कैलाश अस्पताल में पोएम (पीओईएम) द्वारा पहली बार आहार नली की गंभीर बीमारी का सफल इलाज किया गया। एकालाशिया कार्डिया इसोफेगस खाने की नली की एक गंभीर बीमारी है। इसमें आहार नली का वाल्व सख्त हो जाता है, जिसकी वजह से खाना व पानी आहार नली से पेट में नहीं जा पाता है। हरियाणा निवासी एक महिला भी इसी समस्या से पीड़ित थी। पीड़िता का भी खाना आहार नली में ही अटक जाता था और वापस बाहर आ जाता था। इसकी वजह से वजन भी काफी कम हो गया था। कई अस्पतालों में इलाज कराने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ। आखिर में सेक्टर 71 कैलाश अस्पताल के उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल शर्मा से मिले। मेनोमेटरी एवं एंडोस्कोपी की जांच से एकालाशिया कार्डिया बीमारी के बारे में जानकारी हुई। परिवार की सहमति के बाद एंडोस्कोपी की नई तकनीक पोएम (पर इसोफेजिएल एंडोस्कोपिक म्योटोमी) द्वारा वाल्व को बाहरी सतह पर बिना किसी चीरे के खोल दिया। इसके बाद मरीज के खाने-पीने की समस्या समाप्त हो गई और भोजन पेट तक जाने लगा। अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है और वजन भी सामान्य हो गया है। कैलाश अस्पताल इस क्षेत्र का पहला अस्पताल है, जहां पर पोएम द्वारा इस बीमारी के इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें