Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएस पदाधिकारी व भाई से मारपीट व डकैती में तीन आरोपित गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 10:34 PM (IST)

    जागरण संवाददाता नोएडा अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने जा रह

    Hero Image
    आरएसएस पदाधिकारी व भाई से मारपीट व डकैती में तीन आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, नोएडा :

    अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने जा रहे आरएसएस पदाधिकारी व उनके भाई के साथ सेक्टर-9 में शुक्रवार रात मारपीट करने और 65 हजार रुपये की डकैती मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान नोएडा सेक्टर-9 निवासी वहाब, गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी निवासी मेहराज और नदीम के रूप में हुई है। रोडरेज के दौरान कहासुनी होने पर आरोपितों ने पीड़ित से मारपीट भी की थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की जिला कार्यकारिणी में विभाग सह कार्यवाह विनोद कौशिक हैं। उनके भाई उमानंद कौशिक विहिप के क्षेत्रीय महामंत्री हैं। विनोद शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अपने भाई विपिन कौशिक की सेक्टर-9 स्थित कंपनी कार्यालय में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए जा रहे थे। विपिन अपनी स्विफ्ट कार से थे और विनोद बाइक से थे। बैंक आफ इंडिया के पास पहुंचने पर एक ई-रिक्शा और विपिन की कार में टक्कर हो गई। दोनों भाइयों का रिक्शा चालक से विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान दोपहिया वाहन सवार युवक भी वहां पहुंचे और विनोद की बाइक में जबरन टक्कर मार दी। दोनों भाइयों ने विरोध किया, तो वहां 14-15 लोग और पहुंचे और उनसे मारपीट की। विरोध करने पर आरोपितों ने धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया, विनोद के कंधे पर चोट आई और हेलमेट टूट गया। वहीं विपिन के हाथ में भी चोट आई। विनोद कौशिक से राम मंदिर निर्माण के लिए हुए धन संग्रह के 65 हजार 600 रुपये लूट ले गए थे। मामले को लेकर देर रात तक कोतवाली सेक्टर-20 में जमकर हंगामा चला। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था।

    मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को 65 हजार रुपये की डकैती की धारा में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।