Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में 100 करोड़ की जमीन पर चला बुलडोजर, अवैध वेयरहाउस बनाने की हो रही थी कोशिश

    By Jagran News NetworkEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 10:35 AM (IST)

     ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चिटहेरा गांव में अधिसूचित क्षेत्र पर अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को बुलडोजर चलाया। प्राधिकरण ने करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन ...और पढ़ें

    Hero Image

    चिटहेरा गांव में अतिक्रमण को तोड़ती जेसीबी मशीन। सौ. प्राधिकरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चिटहेरा गांव में अधिसूचित क्षेत्र पर अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को बुलडोजर चलाया। प्राधिकरण ने करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध निर्माण कर वेयरहाउस बनाने की कोशिश रहे थे।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

    ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को चिटहेरा गांव में कार्रवाई की। दरअसल कालोनाइजर ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र चिटहेरा गांव के खसरा संख्या-169, 170, 171 व 172 की करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बिना प्राधिकरण की अनुमति निर्माण कर अवैध रूप से वेयरहाउस बनाने की कोशिश कर रहे थे।

    बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भी जारी की गई, लेकिन कालोनाइजर चोरी-छिपे अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे थे। शुक्रवार को महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, विशेष कार्याधिकारी जितेंद्र गौतम, ओएसडी राम नयन सिंह, वर्क सर्किल तीन के प्रभारी राजेश कुमार निम और वर्क सर्किल एक के प्रभारी प्रभात शंकर सहित वर्क सर्किल एक, दो, तीन व चार के समस्त स्टाफ ने मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

    प्राधिकरण की टीम ने छह जेसीबी और पांच डंपर की मदद से तीन घंटे में कार्रवाई संपन्न की। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपये से आंकी गई। प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि सीईओ के निर्देशानुसार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

    उन्होंने अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति या बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कर ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनमानस से भी अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कालोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।