जांच के लिए वाइल्ड लाइफ लैब भेजे जाएंगे वन्य जीवों के अवशेष
जागरण संवाददाता नोएडा वन्य जीवों के अवशेष बरामद कर आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर
जागरण संवाददाता, नोएडा :
वन्य जीवों के अवशेष बरामद कर आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार करने के बाद वन विभाग ने अब अवशेष के नमूनों की जांच कराने की तैयारी कर ली है। अवशेष जांच के लिए देहरादून स्थित वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया लैब भेजे जाएंगे। बताया गया कि आरोपित दुकानदार ने वन्य जीवों के अंग दिल्ली के खारी बावली से खरीदे थे। विभागीय टीमें तस्करी करने वाले मुख्य आरोपित तक पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं।
प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुकान से सात पीस (गोह) छिपकली के हत्था जोड़ी, 8 पीस सियार सिघी, दो पीस उल्लू के नाखून, 3 किलोग्राम कूथ, तीन शंख व 10 ग्राम मरे हुए जुगनू बरामद हुए हैं। इनका प्रयोग पूजा पाठ व औषधि में होता है। लोग तंत्र-मंत्र के लिए भी इनका प्रयोग करते हैं। यह प्रतिबंधित वन्य जीव है, इनके अंगों की तस्करी कानूनी अपराध है। विभाग ने इसके खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, दिल्ली के वन विभाग की मदद से अंगों की तस्करी करने वाले मुख्य सूत्रधार तक भी पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बता दें कि बुधवार को वन विभाग व दिल्ली की वाइल्ड आइ इंडिया संस्था की टीम ने भंगेल स्थित मां पंसारी दुकान पर छापेमारी कर प्रतिबंधित वन्य जीवों के अवशेष बरामद किए थे। साथ ही आरोपित दुकानदार सुनील जैन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। मामले में फेस-2 थाना पुलिस ने वन दारोगा प्रशांत कुमार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।