Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरौला गांव में विशेष समुदाय के युवकों की संख्या बढ़ी, ग्रामीणों ने जांच की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Mar 2019 06:02 PM (IST)

    बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव की एक कालोनी में पिछले पंद्रह दिन में अचानक सैकड़ों अजनबी लोगों के आ जाने से कालोनी में रहने वालों में भय व्याप्त है। शनिवार को कालोनीवासियों ने बादलपुर कोतवाली पहुंचकर कालोनी में अचानक आए अजनबी युवकों की जांच पड़ताल करने की मांग की ताकि कालोनी में कोई अप्रिय घटना घटित न हो। जबकि पुलिस का कहना है कि कालोनी में आए सभी युवक एक ऑन लाइन कंपनी के कर्मचारी हैं। कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि बादलपुर क्षेत्र की छपरौला कालोनी में दो सप्ताह से सैकड़ों युवक किराये के मकान में रहने लगे। वेद नागर देवेंद्र चं

    छपरौला गांव में विशेष समुदाय के युवकों की संख्या बढ़ी, ग्रामीणों ने जांच की मांग

    संस, दादरी : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव की एक कालोनी में पिछले पंद्रह दिन में अचानक सैकड़ों अजनबी लोगों के आ जाने से कालोनी में रहने वालों में भय व्याप्त है। शनिवार को कालोनीवासियों ने बादलपुर कोतवाली पहुंचकर कालोनी में अचानक आए अजनबी युवकों की जांच पड़ताल करने की मांग की, ताकि कालोनी में कोई अप्रिय घटना घटित न हो। जबकि पुलिस का कहना है कि कालोनी में आए सभी युवक एक ऑन लाइन कंपनी के कर्मचारी हैं। कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि बादलपुर क्षेत्र की छपरौला कालोनी में दो सप्ताह से सैकड़ों युवक किराये के मकान में रहने लगे। वेद नागर, देवेंद्र चंदेला, अरुणी, दीपक, अनुज राजेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि छपरौला की राम विहार कालोनी में पंद्रह दिन में अचानक सैकड़ों युवक किराये का मकान लेकर रहने आ गए हैं। एक-एक कमरे में सात-आठ युवक रह रहे हैं, उनके साथ युवती व महिलाएं भी हैं। अचानक इतनी अधिक संख्या में एक समुदाय विशेष के अजनबी लोगों की भीड़ देख कालोनी में रहने वालों में भय व्याप्त हो गया है। जबकि कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार का कहना है कि कालोनी में अचानक आए सभी लोग एक ऑन लाइन के कर्मचारी हैं, जो पंजाब से आए हुए हैं। सभी लोग कुछ माह की ट्रेनिग के लिए आए हैं। सभी युवकों की पहचान पत्र आदि प्रमाण पत्रों की जांच की जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner