नगली वाजिपुर में बनेगी अस्थायी गोशाला
मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर में एक नई गोशाला का निर्माण किया जा रहा है। यह गौशाला नगली वाजिदपुर गांव के पास डूब क्षेत्र में बनाई जाएगी। इसके लिए आठ हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। मंगलवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने चिह्नित स्थान का निरीक्षण किया। यहां गोशाला के निर्माण किस तरह से किया जाए इसकी रूपरेखा भी तैयार की गई।
जासं, नोएडा : मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर में एक नई गोशाला का निर्माण किया जा रहा है। यह गोशाला नगली वाजिदपुर गांव के पास डूब क्षेत्र में बनाई जाएगी। इसके लिए आठ हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। मंगलवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। प्राधिकरण अधिकारियों ने चिह्नित स्थान का निरीक्षण किया। यहां गोशाला का निर्माण किस तरह से की जाए इसकी रूपरेखा भी तैयार की गई।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा यह निर्देशित किया गया कि स्थाई गोशाला एक सप्ताह में तैयार की जाए। इसी क्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा नोएडा के जनस्वास्थ्य, जल, विद्युत व वर्क सर्किल के अधिकारियों के साथ श्री जी सदन गोशाला का निरीक्षण किया गया। यहां एसीइओ ने बताया कि प्रतिदिन हो रहे कार्य की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अगले मंगलवार तक अस्थाई गोशाला तैयार कर बेसहारा गोवंश को यहां रखा जाएगा। सेक्टर-94 में बनी गोशाला का निरीक्षण के साथ ही यहां कार्य देख रहे लोगों को दिशा निर्देश दिए। साफ-सफाई से लेकर भोजन की गुणवत्ता भी देखी। साथ ही गायों के रखरखाव को और बेहतर करने के निर्देश दिए। यहां करीब 1200 गायों को रखने की क्षमता है। इस दौरान ओएसडी राजेश ¨सह, वरिष्ठ प्रबंधक बीएम पोखरियाल व अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।