ग्रेटर नोएडा में ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत, घटना CCTV में कैद
ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी रेलवे क्रॉसिंग पर एक छात्र की ट्रेन से टक्कर में मौत हो गई। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। मृतक तुषार दादरी के दतावली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
-1760345173035.webp)
ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी रेलवे क्रॉसिंग पर एक छात्र की ट्रेन से टक्कर में मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बोड़ाकी रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक छात्र की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन ने युवक और उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
छात्र तुषार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यह घटना दादरी थाना क्षेत्र की है। मृतक छात्र तुषार दादरी के दतावली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।