चलना तो दूर बिना सहारे बैठना भी था दुश्वार, कंप्यूटर गाइडेट नेवीकेशन तकनीक से Spinal Cord की सफल सर्जरी
नोएडा के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने 55 वर्षीय मरीज की स्पाइनल कॉर्ड कंप्रेशन की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की। कंप्यूटर-गाइडेड नेविगेशन तकनीक की मदद से ...और पढ़ें

सांकेतिक फोटो।
जागरण संवाददाता, नोएडा। मैक्स अस्पताल के डाॅक्टरों ने 55 वर्षीय मरीज की स्पाइनल काॅर्ड कंप्रेशन की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की। टीम ने कंप्यूटर-गाइडेड नेविगेशन तकनीक की मदद से सर्जरी कर स्पाइनल कार्ड का दबाव हटाया। मरीज अब दोबारा से खड़े होने और चलने में सक्षम हैं।
सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डाॅ. वीए सेंथिल कुमार ने बताया कि छह महीनों से मरीज संतोष भट्टाचार्य की पीठ से तेज दर्द फैलकर दाहिने पैर तक पहुंच गया था। पैरों में कमजोरी लगातार बढ़ रही थी। वह बिना सहारे बैठ या चल नहीं पा रहे थे।
पेशाब और मल की समस्या पर न्यूरोलाॅजिकल इमरजेंसी हो गई थी। जांच में आया कि कमर के निचले हिस्से की ऊपरी हड्डी असामान्य बढ़ने के कारण स्पाइनल कॉर्ड पर दबाव पड़ रहा था।
बायोप्सी के बाद रोबोटिक कंप्यूटर-गाइडेड नेविगेशन सिस्टम से स्पाइनल दबाव और स्टेबलाइजेशन सर्जरी की। उनका कहना है कि मरीज को गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस था, जिसमें हड्डियां बहुत नाजुक हो गई थीं।
दावा किया कि मरीज में तेजी से न्यूरोलाॅजिकल रिकवरी देखी गई है। दर्द से राहत मिलने पर मरीज को ऑन्कोलाजी केयर के लिए रेफर कर वहां प्रोस्टेट कैंसर की कीमोथेरेपी ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण से मुश्किलें बढ़ीं, सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर रहा नोएडा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।