Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसमस पर चर्च में हुई विशेष आराधना

    जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा ओमेगा दो सेक्टर स्थित शहर के एकमात्र चर्च में क्रिसमस पर्व पर गुरुवार की रात प्रभु यीशु का जन्मोत्सव उत्साह से मनाया गया। शुक्रवार की सुबह से ही लोग परिवार के साथ चर्च में विशेष प्रार्थना करने पहुंचे। हालांकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रार्थना सभा में कम ही लोग मौजूद थे।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 25 Dec 2020 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    क्रिसमस पर चर्च में हुई विशेष आराधना

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा ओमेगा दो सेक्टर स्थित शहर के एकमात्र चर्च में क्रिसमस पर्व पर गुरुवार की रात प्रभु यीशु का जन्मोत्सव उत्साह से मनाया गया। शुक्रवार की सुबह से ही लोग परिवार के साथ चर्च में विशेष प्रार्थना करने पहुंचे। हालांकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रार्थना सभा में कम ही लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रार्थना सभा के दौरान फादर विनोय ने प्रभु यीशु के दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने सेवा व परोपकार कर असहायों की मदद को हमेशा तत्पर रहने को कहा। चर्च में बनाई गई प्रभु यीशु की चेरनी आकर्षण का केंद्र रही। बाहर प्रांगण में सजी प्रभु यीशु के जन्म की झांकी के समक्ष लोग सेल्फी लेते दिखे। प्रार्थना सभा के उपरांत एक-दूजे को हैप्पी क्रिसमस कहकर बधाई दी। कोरोना के ²ष्टिगत लोग दोपहर बाद भी परिवार के साथ चर्च में प्रार्थना करने पहुंचे। बच्चों को बांटे उपहार :

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में क्रिसमस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। सांता क्लाज का भेष धारण कर बच्चों को चाकलेट, टाफी, खिलौने देकर खुशियां बांटी गई। ज्यादातर अभिभावकों ने क्रिसमस पर बच्चों को उपहार भेंट कर क्रिसमस की बधाई दी। सोसायटियों में बच्चे सांता क्लाज की वेषभूषा में दिखे। जिगलबेल जिगलबेल की धुन पर नाचते हुए केक काटकर अपनी खुशी जाहिर की। क्रिसमस पर शापिग माल रहे गुलजार:

    क्रिसमस पर शापिग माल में पूरे दिन भीड़ लगी रही। ग्रेटर नोएडा स्थित ओमेक्स कनाट प्लेस माल को क्रिसमस थीम पर सजाया गया। लोगों को आकर्षित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। इसमें सोलो डांस, सोलो सिगिग, ओपन माइक आदि गतिविधियां शामिल रहीं। डेविल शो व डीजे नाइट में लोगों ने खूब मस्ती की। बच्चों ने सांता क्लाज के साथ भरपूर मनोरंजन किया। माल के भीतर बने क्रिसमस ट्री व सांता क्लाज के साथ सेल्फी लेकर उस पल को कैद करने में लगे रहे।