लोकापर्ण के लिए तैयार हो रहा शहीद भगत सिंह पार्क
जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-91 स्थित औषधि पार्क और सेक्टर-150 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क
जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-91 स्थित औषधि पार्क और सेक्टर-150 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में चल रहे निर्माण कार्य का मंगलवार को प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश ने निरीक्षण किया और उसकी समीक्षा की। बता दें कि यहां पर भगत सिंह की मूर्ति खड़ी कर दी गई है, लेकिन उसको अभी ढक कर रखा गया है। लोकापर्ण के समय ही इसको खोला जाएगा। इसलिए अभी मौके पर हट का काम चल रहा है, जिसमें अभी पत्थर लगने बाकी हैं।
नोएडा प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-91 स्थित औषधि पार्क पहुंचकर कामकाज की समीक्षा की। यहां पर मरम्मत की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। यह पार्क लोर्गो के लिए खुल चुका है लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन के समय इसकी मरम्मत न होने और चोरों द्वारा कुछ सामान चोरी कर लिए जाने के कारण यह पार्क थोड़ा खराब हो गया था। किनारे उगी झाड़ियों को साफ करने व नियमित पानी दिए जाने के निर्देश दिए। पार्क के एक और हिस्से में किसान से जमीन विवाद चल रहा है। उस ओर से कोई जानवर या लोग न घुस पाएं, इसकी व्यवस्था करने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।