Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम करेंगे पूर्व सीएमएस के आवास में बंद सामान की जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 09:55 PM (IST)

    मोहम्मद बिलाल नोएडा सेक्टर-39 स्थित नोएडा कोविड अस्पताल को दान में मिले सामान को पूर्व सीएमएस के आवास में रखवाने के मामले की जांच एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम करेगी। शुक्रवार को जांच समिति गठित होगी। जांच में एसडीएम समेत दो चिकित्साधिकारी शामिल किए जा सकते हैं। जांच समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।

    Hero Image
    एसडीएम करेंगे पूर्व सीएमएस के आवास में बंद सामान की जांच

    मोहम्मद बिलाल, नोएडा : सेक्टर-39 स्थित नोएडा कोविड अस्पताल को दान में मिले सामान को पूर्व सीएमएस के आवास में रखवाने के मामले की जांच एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम करेगी। शुक्रवार को जांच समिति गठित होगी। जांच में एसडीएम समेत दो चिकित्साधिकारी शामिल किए जा सकते हैं। जांच समिति एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने अस्पताल को कोरोनाकाल में दान में मिले करोड़ों रुपये के मेडिकल उपकरण को पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा.रेनू अग्रवाल के आवास में रखे होने की खबर प्रकाशित की थी। वर्तमान सीएमएस डा.सुषमा चंद्रा ने जब आवास का ताला खुलवाकर दान में मिले मेडिकल उपकरण को अस्पताल में रखवाना चाहा, तो पूर्व सीएमएस से उनका विवाद हो गया था। इससे नाराज पूर्व सीएमएस ने आवास के दरवाजे पर ताला लगवा दिया था। वहीं वर्तमान सीएमएस ने आवास से सामान चोरी होने की आशंका के मद्देनजर इस पर दूसरा तलवा लगवा दिया है। इसके बाद से सीएमएस और पूर्व सीएमएस में तनातनी है।

    सता रहा कार्रवाई का डर : कोरोनाकाल के दौरान दान में मिले सामान की बंदरबांट का मुद्दा तेजी से उछलने लगा है। मलाईदार जिम्मेदारी संभालने वाले चिकित्सकों और स्टोर इंचार्ज फार्मासिस्टों को अब कार्रवाई का डर सता रहा है। उन्हें डर है कि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत मिले सामान की जांच होगी तो कई उपकरण गायब मिलेंगे। दरअसल, अस्पताल के कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने दान के उपकरण को अपने-अपने घर पहुंचा दिया है। अस्पताल को दान में मिले सामान के पूर्व सीएमएस के आवास में होने के जानकारी का मुद्दा अस्पताल में चर्चा का विषय बना है।

    सीएमएस ने कोविड अस्पताल से बनाई दूरी : विवाद से बचने के लिए सीएमएस डा.सुषमा चंद्रा ने कोविड अस्पताल से दूरी बना ली है। बृहस्पतिवार को वह कोविड अस्पताल नहीं पहुंची, जबकि जिला अस्पताल में बैठक के बाद वह सीधे कोविड अस्पताल जाती हैं। --------------- कोविड अस्पताल को दान में मिले सामान की जांच के लिए शुक्रवार को बैठक के बाद एसडीएम के नेतृत्व में जांच समिति गठित होगी। जल्द ही ये टीम अस्पताल में जांच के लिए पहुंचेगी।

    -सुहास एलवाई, जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर।