Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोजर बेयर कंपनी मेंसर्वे के लिए पहुंची सीबीआइ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2020 06:05 AM (IST)

    जासं नोएडा सेक्टर-80 स्थित मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी में शुक्रवार को केंद्रीय जांच

    मोजर बेयर कंपनी मेंसर्वे के लिए पहुंची सीबीआइ

    जासं, नोएडा : सेक्टर-80 स्थित मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम सर्वे के लिए पहुंची। सीबीआइ की टीम धोखाधड़ी के मामले में सर्वे के लिए यहां पहुंची। सीबीआइ ने सर्वे के दौरान लोकल पुलिस को साथ नहीं लिया, जिससे स्थानीय पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक सीबीआइ की टीम शुक्रवार सुबह करीब छह बजे कंपनी पहुंची। यहां डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रुककर सर्वे का काम किया। सर्वे के दौरान सीबीआइ की टीम को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। सर्वे के दौरान सीबीआइ ने कोविड-19 के निर्देशों का भी पूरा ध्यान रखा। सर्वे करने आए अधिकारी पीपीई किट पहनकर कंपनी के दफ्तर पहुंचे और यहां सर्वे किया। हालांकि जिस वक्त यहां सर्वे चल रहा था। वहां स्थानीय पुलिस मौजूद नहीं रही, लेकिन सर्वे के दौरान आसपास की कंपनियों में हड़कंप मचा रहा। सर्वे के दौरान सीबीआइ ने न तो किसी को अंदर आने दिया और न ही बाहर जाने दिया।