डिफाल्टर सूची में बिल्डर,तीन परियोजनाओं का पंजीकरण निरस्त
जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने गाजियाबाद स्थित अंतरिक्ष रियलटेक बिल्डर की तीन हाउसिग परियोजनाओं का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। इतना ही नहीं रेरा ने बिल्डर को डिफाल्टर की सूची में भी डाल दिया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने गाजियाबाद स्थित अंतरिक्ष रियलटेक बिल्डर की तीन हाउसिग परियोजनाओं का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। इतना ही नहीं, रेरा ने बिल्डर को डिफाल्टर की सूची में भी डाल दिया है। रेरा ने बिल्डर की अंतरिक्ष संस्कृति फेज दो, अंतरिक्ष संस्कृति फेज तीन व रक्षा विज्ञान संस्कृति फेज दो का पंजीकरण निरस्त किया है।
रेरा ने बिल्डर को रेरा की वेबसाइट का प्रयोग करने से वंचित करते हुए बिल्डर को फोटो और नाम सहित डिफाल्टर की सूची में शामिल किया है। रेरा अधिकारियों के मुताबिक, बिल्डर परियोजनाओं का पंजीकरण निरस्त होने और उसे डिफाल्टर घोषित करने की सूचना अन्य राज्यों के रेरा कार्यालयों को भेजी गई है। परियोजना से जुड़े किसी भी प्रकार के लेन-देन को रोकने के लिए प्रमोटरों के बैंक खातों को भी फ्रीज करने का निर्णय लिया गया है।
रेरा सचिव राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि अंतरिक्ष संस्कृति फेज दो और अंतरिक्ष संस्कृति फेज तीन परियोजनाओं में महज 40 प्रतिशत निर्माण हुआ है, जबकि रक्षा विज्ञान संस्कृति फेज दो में अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं है। तीनों परियोजनाओं के शेष विकास कार्यों को पूर्ण कर आवंटियों को कब्जा दिलाने के उद्देश्य से रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने रेरा सदस्य कल्पना मिश्रा की अध्यक्षता में एक परियोजना अनुश्रवण तथा परामर्शदात्री समिति (पीएएमसी) गठित कर दी है। इस समिति में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, रेरा के तकनीकी सलाहकार, कंसीलेशन आडिटर के साथ संबंधित वित्तीय संस्थान एवं परियोजना के आवंटियों के संघ भी सदस्य के रूप में होंगे। रेरा अधिकारियों के मुताबिक, परियोजना पूरी करने को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट डिवीजन (पीएमडी) से सहायता ली जाएगी, ताकि परियोजना पूरी करने की दिशा में कोई बाधा न आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।