रुद्राक्ष के लिए क्राउड फंडिग से जुटाए सवा करोड़
जागरण संवाददाता नोएडा स्पाइनल मस्क्युलर डिस्ट्रोफी-2 बीमारी से पीड़ित बरौला निवासी तीन वर्षीय रुद्राक्ष बैसोया की जिदगी बचाने के लिए धीरे-धीरे हाथ उठने शुरू हो गए हैं। बेबस पिता कपिल बैसोया गांव-गांव में जाकर मदद की गुहार लगा रहे हैं वहीं विदेशों से भी बच्चे के लिए दान आना शुरू हो गया है।
जागरण संवाददाता, नोएडा: स्पाइनल मस्क्युलर डिस्ट्रोफी-2 बीमारी से पीड़ित बरौला निवासी तीन वर्षीय रुद्राक्ष बैसोया की जिदगी बचाने के लिए धीरे-धीरे हाथ उठने शुरू हो गए हैं। बेबस पिता कपिल बैसोया गांव-गांव में जाकर मदद की गुहार लगा रहे हैं, वहीं विदेशों से भी बच्चे के लिए दान आना शुरू हो गया है। एक मार्च से अब तक इंपेक्ट गुरु संस्था के माध्यम से रुद्राक्ष के नाम से खोले गए डोनेशन खाते में एक करोड़ 25 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। हालांकि, लड़ाई बेहद लंबी व चुनौतीपूर्ण है। बच्चे को ढाई माह के भीतर 18 करोड़ रुपये का इंजेक्शन लगना है, जिसकी उपलब्धता विदेश में है।
पीड़ित कपिल बैसोया बताते हैं कि बेटे रुद्राक्ष के इलाज के लिए रकम जमा करने को उन्होंने गौतमबुद्ध नगर समेत आसपास के जिलों के विधायक, सांसद व मंत्री के सामने अपनी झोली फैलाई। उन्हें उम्मीद थी कि यहां से उनकी राह आसान हो जाएगी, लेकिन हर जगह उन्हें निराशा ही मिली। बेटे को तिल-तिल मरते बेबस पिता से न देखा गया तो उन्होंने गांव- गांव जाकर झोली फैलानी शुरू कर दी। बेटे की वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल की तो आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों का दिल पसीज गया। यही नहीं विदेशों से भी लोग रुद्राक्ष के दान दे रहे हैं।
बागपत के बुढ़ेडा गांव से रुद्राक्ष के लिए 65 हजार रुपये आए। दुबई, आस्ट्रेलिया समेत अन्य कई देशों से भी उनके डोनेशन खाते में पैसा आ रहा है। 39 दिनों में बेटे के इलाज के लिए वह सवा करोड़ रुपये जुटा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह एक मामूली चालक हैं। इलाज के लिए 18 करोड़ रुपये का प्रबंध करना उनके लिए असंभव है। चिकित्सकों ने बेटे को इंजेक्शन लगाने के लिए जून तक का समय दिया है। मंत्रियों से गुहार लगाते-लगाते वह खुद भी बीमार हो गए, हालांकि अब तबीयत में सुधार है। उन्होंने कहा कि बच्चे की तबीयत हर दिन बिगड़ रही है। जल्द ही सरकार की तरफ से यदि कोई फरमान नहीं आता है तो वह रोड जाम करेंगे। इस संबंध में गांव-गांव पंचायत भी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।