नोएडा में प्रॉपर्टी के खरीददारों को लगेगा झटका, एयरपोर्ट और न्यू नोएडा क्षेत्र में बढ़ेंगे संपत्तियों के सर्किल रेट
जेवर में नोएडा एयरपोर्ट और न्यू नोएडा के आसपास प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग के चलते जिला प्रशासन ने 10 साल बाद डीएम सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला किया। प्रस्तावित दरें जिलाधिकारी को भेजी गईं, जिसमें जेवर में 70% और न्यू नोएडा में 50% वृद्धि शामिल है। जल्द ही नई दरें लागू होने से रजिस्ट्री पर अधिक स्टांप शुल्क देना होगा।

नोएडा एयरपोर्ट और न्यू नोएडा के आसपास बढ़ेगी पॉपर्टी की रेट।
मनोज कुमार शर्मा, नोएडा। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा एयरपोर्ट और न्यू नोएडा के आसपास लगातार बढ़ती प्रॉपर्टी की मांग और आसमान छूते बाजार भाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लगभग दस साल बाद डीएम सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला किया है। प्रशासन ने पूरे जिले के लिए निबंधन विभाग के साथ मिलकर प्रापर्टी के रेट तय करते हुए प्रस्तावित दरों को लागू करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेज दिया है।
उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्तावित दरों पर जिलाधिकारी की अंतिम मुहर लग सकती है। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री के समय अधिक स्टांप शुल्क देना पड़ेगा। प्रस्तावित दरों में सबसे अधिक दरें नोएडा एयरपोर्ट की वजह से जेवर एवं न्यू नोएडा क्षेत्र की रखी गई हैं। जेवर में 70 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित हैं। न्यू नोएडा क्षेत्र में भी 50 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ सकते हैं।
दादरी क्षेत्र में भी 40 से 50 प्रतिशत तक दरें बढ़ सकती हैं
न्यू नोएडा की घोषणा के बाद इन क्षेत्रों की प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में बड़े पैमाने पर उछाल आया है। इन क्षेत्रों में संपत्ति की दरें सर्किल रेट से बाजार भाव दो गुने से भी अधिक पहुंच गए। किसानों को खरीददार केवल सर्किल रेट के हिसाब से ही एक नंबर की पेमेंट करते थे। सर्किल रेट बढ़ने से उन्हें अधिक कीमत देनी होगी। दादरी क्षेत्र में भी 40 से 50 प्रतिशत तक दरें बढ़ सकती हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के विकसित सेक्टरों के सर्किल रेट कम बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है। सेक्टरों के सर्किल रेट 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी 40 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ेंगे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी 40 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ सकते हैं। नोएडा के गांवों में 50 व ग्रेटर नोएडा के गांवों में 40 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ सकते हैं। सर्किल रेट तय करने के बाद पांच अप्रैल तक मांगी गई थी आपत्ति संपत्तियों की सर्किल दरें तय करने के लिए क्षेत्र के प्रभावित लोगों से आपत्ति मांगी गई थी। जिसमें कुछ लोगों ने और अधिक सर्किल रेट बढ़ाने की मांग की थी।
वर्ष 2015 में अंतिम बार सर्किल रेटों में बढ़ोतरी की गई
निबंधन विभाग ने सभी आपत्तियों का निस्तारण करते हुए फाइन प्रस्ताव जिलाधिाकरी के लिए भेज दिया है। जिले में दस वर्ष पूर्व हुई थी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी गौतमबुद्धनगर में कृषि भूमि की दरों में वर्ष 2015 में अंतिम बार सर्किल रेटों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय भी मात्र 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन एयरपोर्ट की वजह से जेवर तहसील में 900 रूपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 1550 रूपये प्रति वर्गमीटर की दर करने का प्रस्ताव भेजा गया हैं।
एयरपोर्ट के तीसरे चरण में मुआवजा पाने वाले किसानों को भी मिलेगा लाभ एयरपोर्ट के तीसरे चरण में जेवर के 14 गांव की 1857 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। नियम के मुताबिक प्रभावित जमीन के एसआईए की अधिसूचना के दिनांक से जमीन के रेटों का अवार्ड होने के दिन तक सर्किल रेट पर ब्याज का प्रावधान है। ऐसे में अगर वर्तमान 900 रूपये से सर्किल रेट बढ़कर 1550 होते है तो प्रभावित किसानों को अधिक ब्याज मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।