Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida Film City: फिल्म सिटी के लिए शेष बची हुई जमीन खरीदने का प्रोसेस शुरू, किसानों को मिला 15 दिन का समय

    By ARVIND MISHRAEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 09:59 AM (IST)

     यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लिए शेष जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसानों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर 15 दिन में आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद आपत्ति का निस्तारण कर जमीन क्रय की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यीडा ने सेक्टर 21 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. को 230 एकड़ जमीन का आवंटन किया है। 

    Hero Image

    फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के लिए शेष जमीन के क्रय की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसानों से जमीन अधिग्रहण को लेकर 15 दिन में आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद आपत्ति का निस्तारण कर जमीन क्रय की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म सिटी के अलावा फिनटेक सिटी व मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए भी जमीन अधिग्रहण की जा रही है। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. को 230 एकड़ जमीन का आवंटन किया है। अभी फिल्म सिटी का निर्माण शुरू नहीं हुआ है।

    आठ साल में फिल्म सिटी बनकर तैयार होगी। लेकिन प्राधिकरण की योजना एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी के निर्माण की है। इसलिए प्राधिकरण ने शेष 750 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है। पंद्रह किसानों की सूची जारी की गई है। जिनकी जमीन फिल्म सिटी के लिए ली जाएगी।

    आपत्ति निस्तारण के बाद बैनामा प्रक्रिया कर जमीन ली जाएगी। इसके अलावा सेक्टर 28 में विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस पार्क के 14 किसानों की सूची भी जमीन क्रय के लिए जारी कर आपत्ति मांगी गई हैं।