Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा एयरपोर्ट के भूमि पूजन की तैयारियां शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 09:33 PM (IST)

    एयरपोर्ट के भूमि पूजन की तिथि की घोषणा होते ही पुलिस व प्रशासनि ...और पढ़ें

    Hero Image
    नोएडा एयरपोर्ट के भूमि पूजन की तैयारियां शुरू

    फोटो जीएनपी-45

    संस, जेवर:

    एयरपोर्ट के भूमि पूजन की तिथि की घोषणा होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भाजपा नेताओं में हलचल मची हुई है। अधिकारियों द्वारा रोजाना ही क्षेत्र का दौरा कर शिलान्यास व सभा स्थल पर कार्य की प्रगति व रूपरेखा तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए तैयारी की जा रही है। सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति पर विचार विमर्श शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के एडीजी ने प्रशासनिक व प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ भूमि पूजन व सभा के लिए चिह्नित स्थान का सुरक्षा की दृष्टि से जायजा लिया। विधायक धीरेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जेवर में बैठक कर सभा को सफल बनाने के लिए टोलियां बनाकर सक्रिय होने की अपील की। एयरपोर्ट की भूमि के समतलीकरण का काम कर रही सीपी अरोरा कंपनी ने भी दोनों स्थलों की सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।

    ज्ञात हो कि 25 नवंबर को एयरपोर्ट का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपन्न किया जाएगा। इस मौके पर एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। विधायक धीरेंद्र सिंह ने परशुराम धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में भाजपा के रबूपुरा मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ सभा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की। एसपीजी के एडीजी ने किया स्थलीय निरीक्षण

    प्राधिकरण व पुलिस अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को एसपीजी के एडीजी आलोक शर्मा ने सुरक्षा की दृष्टि से भूमि पूजन स्थल व सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर एडिशनल सीपी लव कुमार, डीसीपी अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे, अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत आदि मौजूद रहे।