कोंडली बांगर में सरकारी जमीन पर बने फार्म हाउस को तोड़ने की तैयारी
जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कोंडली बांगर में सरकारी जमीन पर बनाए गए फार्म हाउस को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: कोंडली बांगर में सरकारी जमीन पर बनाए गए फार्म हाउस को तोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। किसानों के द्वारा की गई शिकायत के बाद कोंडली बांगर में प्रशासन ने सरकारी जमीन की पैमाइश कराई। जांच में आया कि दबंग भू माफिया ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से फार्म हाउस बनाए हैं। वर्षों बाद ही सही जांच के बाद प्रशासन की आंख खुल गई है। अन्य जमीनों पर बने फार्म हाउस की जांच भी चल रही है। सरकारी जमीन पर बने फार्म हाउस को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस बल मांगा है। पुलिस बल मिलने के साथ ही फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
कोंडली बांगर में डूब क्षेत्र की 100 बीघा से अधिक जमीन पर फार्म हाउस का निर्माण किया गया है। नियम के तहत डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबंधित है, लेकिन प्रशासन व सिचाई विभाग सोता रहा और नियमों को ताक पर रखकर भू माफिया ने करोड़ों रुपये कीमत के कई फार्म हाउस खड़े कर दिए।
दबंगों ने किसान के साथ ही सरकारी जमीन पर भी फार्म हाउस का निर्माण किया था। प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरकारी जमीन की सुध लेना मुनासिब नहीं समझा। गांव के किसानों के द्वारा लगातार की जाने वाली शिकायत पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मामले का संज्ञान लिया तो चौकाने वाले वाले तथ्य प्रकाश में आए।
-----
किसान आठ वर्ष से कर रहे हैं शिकायत
गांव में डूब क्षेत्र की जमीन पर पिछले लगभग दस वर्ष से फार्म हाउस का निर्माण हो रहा है। गांव के लोग लगातार प्रशासन के अधिकारियों से मामले की शिकायत कर रहे थे। जिला प्रशासन में पूर्व में तैनात रहे अधिकारियों ने किसानों की शिकायत का संज्ञान नहीं लिया। कहीं न कहीं इसके पीछे भू माफिया व अधिकारियों की मिलीभगत रही होगी।
---------------
21 बीघा की पैमाईश हो गई पूरी
गांव में लगभग 45 बीघा सरकारी जमीन है। पिछले तीन दिनों के दौरान 21 बीघा जमीन की जांच पूरी हो गई है। सरकारी जमीन पर कई फार्म हाउस बने हैं। कुछ अन्य का निर्माण कार्य चल रहा है। पैमाईश शुरू होने के बाद भू माफिया में हड़कंप मच गई है।
--------------
दो से पांच बीघा तक में बने हैं फार्म हाउस
डूब क्षेत्र में दो से पांच बीघा जमीन पर आलीशान फार्म हाउस बनाए गए हैं। अवकाश के दिनों में फार्म हाउस पर लक्जरी गाड़ियां आ जाती हैं। रात-रात भर पार्टियां चलती हैं। ग्रामीणों ने बताया फार्म हाउस में सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं।
-------------
सरकारी जमीन पर बने हैं फार्म हाउस
पैमाईश में मिला है कि सरकारी जमीन पर फार्म हाउस बने हैं। 45 में से 21 बीघा जमीन की पैमाईश पूरी हो गई है। अन्य की पैमाईश चल रही है। फार्म हाउस तोड़ने के लिए पुलिस बल मांगा गया है। कार्रवाई जल्द शुरू होगी।
- अंकित कुमार, एसडीएम सदर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।