सिटी बस सेवा में सीएनजी बर्बादी की तैयारी
सिटी बस सेवा को ग्रेटर नोएडा के लिए हरी झंडी भले ही मि ...और पढ़ें

अंकुर त्रिपाठी, ग्रेटर नोएडा :
सिटी बस सेवा को ग्रेटर नोएडा के लिए हरी झंडी भले ही मिल गई है, लेकिन यह सेवा नए साल में सुचारु संचालित होने पर संशय होने लगा है। दरअसल, सिटी बस सेवा के लिए बसों को नोएडा डिपो से सीएनजी भरवाने जाना पड़ेगा। एक तरफ की दूरी करीब 35 किलोमीटर है। ऐसे में दोनों तरफ से 70 किलोमीटर की सीएनजी व समय की बर्बादी होगी। उधर, प्राधिकरण का कहना है कि इसकी भरपाई वह करेगा। सवाल ये उठता है कि प्राधिकरण के पास आमजन का पैसा ही पहुंचता है जो विकास में लगाया जाता है। आवंटियों ने विभिन्न प्रकार की मदों से यह पैसा वसूला जाता है। यह हाल तब है, जब ग्रेटर नोएडा डिपो के बगल में ही सीएनजी पंप है। फिलहाल नए साल से 10 बसों के साथ सिटी बस सर्विस शुरू करने की योजना है। बसों का करना पड़ सकता इंतजार सीएनजी भरवाने में काफी समय लगता है। नोएडा डिपो सीएनजी पंप में खुद डिपो की करीब 80 बसों में प्रतिदिन सीएनजी भरी जाती है। ऐसे में यदि ग्रेटर नोएडा डिपो से भी सीएनजी भरवाने के लिए बसें नोएडा जाएंगी तो उन्हें ग्रेटर नोएडा पहुंचने में देरी की संभावना रहेगी।
ये होंगे सिटी बस के रूट
पहला रूट: ननुआ राजपुर से कासना बस डिपो- ननुआ राजपुर से दनकौर रोड, कनारसी पुल, कासना बस डिपो, ओमीक्रान गोल चक्कर, सेक्टर जीटा वन (एटीएस गोल चक्कर), तिलपता चौक, सूरजपुर घंटा चौक, कलेक्ट्रेट, परी चौक, कासना डिपो। दूसरा रूट:
ननुआ राजपुर से कासना बस डिपो- ननुआ राजपुर, बिलासपुर, गिरधरपुर, सिरसा, बैनेट विश्वविद्यालय, सिग्मा-4 गोल तिलपता चौक, एक मूर्ति गोल चक्कर, बिसरख, पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, पी-3 गोल चक्कर, कासना डिपो।
तीसरा रूट:
कासना बस डिपो से कासना बस डिपो- कासना बस डिपो, सेक्टर सिग्मा दो व चार गोल चक्कर, सेक्टर 36, 37 गोल चक्कर, डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन, बीटा दो ओमैक्स माल, जगत फार्म, शारदा विश्वविद्यालय, गलगोटिया कालेज, यमुना प्राधिकरण, पी-3 गोल चक्कर, कासना डिपो । चौथा रूट:
घरबरा गांव से कासना बस डिपो- घरबरा गांव, गौतमबुद्घ विश्वविद्यालय, जिम्स अस्पताल, कासना गांव, चाई-फाई वन गोल चक्कर, यथार्थ अस्पताल, गलगोटिया कालेज, शारदा विश्वविद्यालय, एलजी चौक, जगत फार्म, विप्रो गोल चक्कर, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, ओमीक्रान तीन, कासना बस डिपो । पांचवां रूट: कुलेसरा से कासना बस डिपो- हिडन पुल कुलेसरा, हबीबपुर, सूरजपुर चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, रायन स्कूल, अल्फा वन कामर्शियल बेल्ट, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, रिठौरी, बैनेट विश्वविद्यालय, डाढ़ा, सिग्मा चार,कासना बस डिपो। सिटी बस सेवा के लिए बसों को सीएनजी लेने नोएडा जाना पड़ेगा, जिससे समय का काफी नुकसान होगा। प्राधिकरण से बात हुई है, ग्रेटर नोएडा डिपो में जल्द ही सीएनजी पंप लगाया जाएगा।
विष्णु दत्त शर्मा, स्टेशन इंचार्ज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।