नोएडा में पुलिस आयुक्त का बड़ा एक्शन, छह चौकी प्रभारी निलंबित, दो थाना प्रभारी हटाए गए
नोएडा की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अपराध नियंत्रण में ढिलाई बरतने के आरोप में मोरना और गोल चक्कर सहित छह चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया है और दो थाना प्रभारियों को उनके पदों से हटा दिया है।

नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह का एक्शन।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने मोरना, गोल चक्कर समेत छह चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है, जबकि एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह और नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विपिन कुमार को हटा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, चौकी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में शिथिलता बरतने को लेकर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच के बाद ही पुलिस आयुक्त ने यह कार्रवाई की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।