कोरोना वायरस के प्रति लोगों को किया जागरूक
जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-94 स्थित अंतिम के समीप शनिवार को नव ऊर्जा युवा संस्था के युव

जागरण संवाददाता, नोएडा :
सेक्टर-94 स्थित अंतिम के समीप शनिवार को नव ऊर्जा युवा संस्था के युवाओं ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। अभियान का शुभारंभ संस्था सचिव अनमोल सहगल ने किया। इस दौरान युवाओं ने हाथों में स्लोगन लिखें होर्डिग और पोस्टर थामे लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहने व सावधानियां बरतने का संदेश दिया। साथ ही मास्क और साबुन का वितरण किया। संस्था के सदस्यों ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए घर के आसपास की गंदगी को तत्काल दूर करने को कहा। अध्यक्ष पुष्कर शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतें। बचाव ही इसका उपाय है। मास्क का प्रयोग करें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें। केवल गर्म पानी ही पिएं। युवा टोली शहर के गांव व बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर दीपक चौधरी, चन्द्रमा मद्धेशिया, दीपक कनौजिया, सुरेंद्र सिंह, राज मंडल, ध्रुव घोष, सूरज सिंह, पुष्कर शर्मा, सचिन गुप्ता, मनवीर त्यागी, दीपेश राणा, जुगल सिंह, इरसाद खान आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।