Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार बनेंगे डीएसपी, उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया तोहफा

    पेरिस पैरालिंपिक ऊंची कूद में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया है। जेवर के निवासी प्रवीण ने अगस्त 2024 में पेरिस पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। उनकी योग्यता के अनुसार, उन्हें यह पद दिया जा रहा है, और यदि आवश्यक हुआ तो उन्हें सात साल के भीतर योग्यता पूरी करनी होगी। यह नियुक्ति खेल विभाग की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती योजना के तहत की गई है।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 27 Jun 2025 05:39 PM (IST)
    Hero Image

    पेरिस पैरालिंपिक 2024 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को मिलेगी सरकारी नौकरी।

    जागरण संवाददाता, जेवर। पेरिस पैरालिंपिक ऊंची कूद में स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार को प्रदेश सरकार ने उनकी मेहनत का तोहफा पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी देते हुए दिया है। प्रवीण कुमार जल्द प्रदेश पुलिस में डीएसपी रैंक के अधिकारी होंगे। पुलिस विभाग ने उनकी नियुक्ति से जुड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अगर उनकी योग्यता पद के मुताबिक नहीं होगी तो उन्हें इसके लिए नियुक्ति के बाद सात साल के अंदर योग्यता पूरी करके देनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर के गोविंदगढ़ निवासी प्रवीण कुमार ने अगस्त 2024 में पेरिस पैरालिंपिक में अपनी दिव्यांगता को मात देते हुए ऊंची कूद में शानदार छलांग लगाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था। खेल विभाग की अंतराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती के प्रवीण कुमार को डीएसपी के पद पर तैनाती दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    उन्हें गृह विभाग में डीएसपी के पद दिया जा रहा

    प्रवीण कुमार के कोच सतपाल सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें गृह विभाग में डीएसपी के पद दिया जा रहा है इसके लिए औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है। स्कूल से अर्जुन अवार्ड तक का सफर स्कूल की तरफ से वर्ष 2017 में 22 वे सीबीएसई क्लस्टर और नेशनल एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीते। वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित सीनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत के साथ टोक्यो पैरालिंपिक में जगह बनाई।

    टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया

    वर्ष 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक में एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 2.07 मीटर की छलांग लगा सिल्वर मेडल हासिल किया। प्रवीण कुमार की खेल भावना को देखते हुए सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तीन साल में सिल्वर से गोल्ड पर पहुंचे प्रवीण वर्ष 2021 में यूथ एशियन पेरा गेम्स (अंडर 20) में बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए ऊंची कूद में 4 दिसंबर को गोल्ड मेडल व 5 दिसंबर को लंबी कूद में सिल्वर मेडल हासिल किया।

    विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक

    वर्ष 2023 में प्रवीण कुमार ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई पैरा गेम्स 2023 में पुरुषों की हाई जंप-टी-64 प्रतियोगिता में 2.02 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक के साथ पेरिस पैरालिंपिक की टिकट फाइनल किया। 2024 में पेरिस पैरालिंपिक में प्रवीण ने अपने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए 2.08 मीटर की ऊंची छलांग के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।