पोषण पाठशाला आज, लोगों के सवालों का जवाब देंगे विशेषज्ञ
बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए बृहस्पतिवार ...और पढ़ें

पोषण पाठशाला आज, लोगों के सवालों का जवाब देंगे विशेषज्ञ
जासं, ग्रेटर नोएडा : बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए बृहस्पतिवार को वर्चुअल पोषण पाठशाला का आयोजन होगा। पाठशाला में विभागीय सेवाओं के साथ पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव के उपायों पर विशेषज्ञ लोगों के सवालों का जवाब देंगे। सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार वीडियो कांफ्रेसिंग से कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि पाठशाला में ऊपरी आहार संबंधी चुनौतियों तथा उनके समाधानों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम की थीम सही समय पर ऊपरी आहार की शुरुआत है। विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विशेषज्ञों की ओर से सीघ्र स्तनपान, स्तनपान की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा होगी। पोषण पाठशाला वेब कास्ट संबंधी उक्त लिंक के माध्यम से जनपद में कार्यरत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लाभार्थी, धात्री महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के एनआइसी केंद्र में बाल विकास अधिकारियों के साथ मुख्य सेविकाएं जुड़ेंगी। लाइव वेबकास्ट भी होगा। वेबकास्ट डाट जीओवी डाट इन पर जाकर कोई भी कार्यक्रम से सीधा जुड़ सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।