नोएडा में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाना आसान नहीं, अब कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमति जरूरी
ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस और नव वर्ष पर कार्यक्रम करने के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य कर दी गई है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस ...और पढ़ें

क्रिसमस और नए साल को लेकर प्रशासन ने जारी किए आदेश।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। क्रिसमस और नव वर्ष पर मनोरजंन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूर्व अनुमति लेना जरूरी कर दिया है। यदि बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर की रात को नए साल के स्वागत के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए सक्षम प्राधिकारी जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन होता पाया जाता है तो कार्यक्रम को रोकने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।