Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक: कार में आग लगने से पेंट व्यवसायी की जिंदा जलकर मौत, हादसे का कारण जानने में जुटी नोएडा पुलिस

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 05:10 PM (IST)

    नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव के पास एफएनजी सर्विस रोड पर सोमवार रात को कार में आग लगने से पेंट व्यवसायी की जलकर मौत हो गई। अग्निशमन ...और पढ़ें

    Hero Image

    नोएडा में पेंट व्यवसायी की कार में जलकर मौत हो गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव के पास एफएनजी सर्विस रोड सोमवार रात को कार में आग लग गई। कर सवार पेंट व्यवसायी की जलकर मौत हो गई।

    वहीं, अग्निशमन टीम ने एक गाड़ी की मदद से आग को बुझाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि खड़ी कार में आग लगी या चलती कार में। हादसा कार के अंदर रखे ज्वलनशील पदार्थ आदि से होने की संभावना भी जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर भी जांच कर रही है।

    नोएडा सेक्टर-119 आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के रहने वाले राजकुमार सिंघल परिवार संग रहते थे। वह ग्रेटर नोएडा के युसुफपुर गांव में पेंट बेचने का व्यवसाय करते थे। वह सोमवार देर रात को अपनी कार में सवार होकर पर्थला चौक की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक अज्ञात कारण से उनकी कार में आग लग गई।

    इस घटना में वह कार से बाहर नहीं निकला पाए और जलकर उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने कार में आग लगती देख अग्निशमन और पुलिस को सूचना दी। एक गाड़ी की मदद से आग को पूरी तरह से बुझाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई।

    फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

    सेक्टर-113 थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि कार से राजकुमार का शव मिला, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि मृतक की कार में पेट या ज्वलनशील पदार्थ थिनर रखा था। जिसकी वजह से आग ने तेजी पकड़ ली। देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए।