Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, इस इलाके में 4.5 करोड़ से बनेगी मॉडल रोड; हजारों लोगों को होगी सुविधा 

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 11:56 AM (IST)

    नोएडा के सेक्टर-126 में 4.5 करोड़ रुपये की लागत से एक मॉडल रोड का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के बनने से हजारों निवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह सड़क क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारेगी और लोगों को जाम से निजात दिलाएगी। यह नोएडा के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-126 में 500 मीटर लंबे हिस्से को 4.5 करोड़ रुपये की लागत से अपनी तीसरी 'मॉडल रोड' में बदलने जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य पैदल यात्रियों, कार्यालय आने-जाने वालों और स्थानीय लोगों के लिए एक सुरक्षित, सुलभ और आकर्षक सार्वजनिक स्थान तैयार करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सड़क ओरियन आर्किटेक्ट्स की ओर से डिजाइन की जा रही है। रोड का यह पैच एचसीएल कार्यालय और दूसरे एंड पर स्कूल के पास से होकर गुजरेगी। यहां कई इंडस्ट्री, स्कूल, कालेज और स्थानीय विक्रेता है। इस रोड पर यूटीलिटी को भूमिगत रखा जाएगा। यह यूटिलिटी डक्ट सड़क से दो मीटर गहराई में बनाया जाएगा, ताकि कोई भी समस्या आने पर सड़क को न खोदा जाए। डक्ट को खोलकर समस्या का निपटारा किया जा सके। यहां लाइटिंग केबल,बिजली केबल,वाटर सप्लाई लाइन,टेलीकाम केबिल,गैस लाइन डक्ट में होंगी।


    नोएडा प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम ने बताया इस रोड पर थीम बेस्ड पेडस्टि्यन क्रासिंग, पाथ वे को शामिल किया गया है। इसके अलावा सड़क के किनारों पर मल्टी यूटिलिटीस जोन में तब्दील किया जाएगा। जिसमें स्मार्ट पोल, स्ट्रीट बैंचेस शामिल है। ग्रीन बेल्ट को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सड़कको वाईफाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट बैंच, स्मार्ट बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, अंडरग्राउंड डस्टबीन को भी शामिल किया गया है।

    इन सभी को मॉडल रोड में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्मार्ट एटीएम, कियोस्क को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क पर कोई घटना होती है तो इसकी लाइव मॉनिटरिंग के लिए आइटीएसएमएस है। इसके अलावा किसी महिला या किसी अन्य के साथ कोई घटना होती है तो सड़क किनारे पोल्स में पैनिक बटन दिया जाएगा। इस बटन को प्रेस करते ही सीधे कंट्रोल रूम और नजदीक के थाने में इसकी जानकारी मिल जाएगी।