Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में बढ़ते कोहरे के प्रकोप पर प्रशासन अलर्ट, 50 मीटर से कम दृश्यता होने पर एक्सप्रेसवे पर रोकी जाएंगी बसें

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 06:54 AM (IST)

    नोएडा में बढ़ते कोहरे के कारण प्रशासन अलर्ट पर है। दृश्यता 50 मीटर से कम होने पर एक्सप्रेसवे पर बसों का परिचालन रोका जाएगा। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटन ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए शासन की ओर से अहम निर्णय लिया गया है। 50 मीटर से कम दृश्यता होने पर प्रदेश के सभी एक्सप्रेसवे पर वाहनों को रोकने के आदेश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन से आदेश में कहा है कि समस्त एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यूपीडा, यीडा), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (उपशा) द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि मार्ग पर 50 मीटर से कम दृश्यता होने पर सभी बसों को जनसुविधा क्षेत्रों या टोल प्लाजा के पास सुरक्षित स्थान पर रोका जाए।

    बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग

    कोहरा प्रभावित कारिडोर व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और किसी भी विषम परिस्थिति के लिए एम्बुलेंस, केन एवं फायरटेंडर की व्यवस्था उचित स्थानों पर सुनिश्चित की जाए। मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोलर हाई मास्ट लाइट तथा एंटी फाग लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

    मार्गों पर लेन मार्किंग, रिफ्लेक्टर-डेलीनेटर, कैट्स आई इत्यादि तथा समुचित रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज की स्थापना सुनिश्चित की जाए। सड़क के किनारे खड़े वाहनों खराब हो गए वाहनों को तत्काल हटाए जाने के लिए प्रभावी पेट्रोलिंग व क्रेन के माध्यम से निर्धारित सुरक्षित स्थल पर खड़ा कराया जाए। यमुना प्राधिकरण के एसीईओ शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि शासन की ओर से आदेश जारी हुआ है। इसे सख्ती से पालन कराया जाएगा।

    कोहरे में ड्राइविंग के सुरक्षा सुझाव

    • निकलने से पहले अपने पूरे रास्ते का मौसम पूर्वानुमान जांच लें।
    • गति कम रखें। गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय रखें और सामान्य से धीमी गति से वाहन चलाएं।
    • लो-बीम हेडलाइट्स चालू रखें। इससे आपका वाहन दूसरों को साफ दिखाई देता है। सुनिश्चित करें कि टेललाइट्स भी चालू हों। कोहरे में हाई-बीम का उपयोग न करें, क्योंकि रोशनी कोहरे से टकराकर वापस चमकती है और दृश्यता और खराब हो जाती है।
    • इंडिकेटर पहले से दें। मुड़ने या रुकने से पहले पर्याप्त समय पहले संकेत दें और धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं।
    • आगे चल रहे वाहन से अधिक दूरी बनाए रखें। अचानक रुकने की स्थिति में सुरक्षित रहने के लिए अतिरिक्त फालोइंग डिस्टेंस रखें।
    • चौराहों पर विशेष सतर्कता बरतें।
    • विंडशील्ड वाइपर और डिफागर का उपयोग करें। हेडलाइट्स और विंडशील्ड साफ रखें।