Farmers Protest: दलित प्रेरणा स्थल से हटाए बैरिकेड्स, वाहनों की आवाजाही शुरू; नई दिल्ली इलाके में धारा 163 लागू
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश के किसान संसद कूच करने पर अड़े हैं। इनकी पहले रविवार को नोएडा प्रशासन के साथ मीटिंग हुई थी, लेकिन वह असफल रही। इस कारण किसान सोमवार सुबह से ही संसद कूच करने के लिए अड़ गए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के तत्वावधान में कई किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित हुए हैं। इस कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है। हालांकि किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया गया है। दलित प्रेरणा स्थल से पुलिस ने बैरिकेड्स भी हटा गिए हैं, जिसके बाद यातायात शुरू हो गाय है। हालांकि जाम की स्थिति अभी भी बनी हुई है।
वाहनों की आवाजाही शुरू
Farmers Protest Live: समाधान दिल्ली से ही निकलेगा: राकेश टिकैत
किसानों के दिल्ली चलो मार्च पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "किसानों को महामाया फ्लाईओवर पर रोका गया है। किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं क्योंकि समाधान दिल्ली से ही निकलेगा। पुलिस किसानों को रोक रही है।" जबकि किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं।"
Farmers Protest Live: चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक स्लो
नोएडा सेक्टर 15ए से डायवर्जन होकर और डीएनडी लूप से उतरकर चिल्ला की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक रोककर निकाला जा रहा है। चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक स्लो है। चिल्ला रेड लाइट को सुबह से सिग्नल फ्री रखा गया है। चिल्ला बॉर्डर से बैरिकेटिंग कर दो लेन से ट्रैफिक को दिल्ली में एंट्री दी जा रही है।
Farmers Protest Live: किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी
नोएडा सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल के पास किसानों को पुलिस ने रोका प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। वार्ता के बाद किसानों ने तय किया है कि वह दलित प्रेरणा स्थल के अंदर धरने पर बैठेंगे। जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक धरना चलता रहेगा। दिल्ली कूच को लेकर किसान संगठन के पदाधिकारी के बीच बैठक के बाद तय किया जाएगा।
Farmers Protest Live: नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू
किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर संयुक्त सीपी संजय कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, "संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। महामाया फ्लाईओवर, चाहे वह जिला हो सीमा, डीएनडी या कालिंदी, यह सुनिश्चित करने के लिए जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है कि कोई भी भीड़ बिना अनुमति के प्रवेश न कर सके। सीमाओं पर सीएपीएफ, स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है और वहां पर बैरिकेडिंग की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।"
#WATCH | Delhi: On Security Arrangements at various places regarding farmers ‘Delhi Chalo’ March, Joint CP Sanjay Kumar says, "Section 163 of BNS has been imposed in the New Delhi area given the parliament session...The Mahamaya flyover, be it the district border, DND or Kalindi,… pic.twitter.com/ejV2mshOVW
— ANI (@ANI) December 2, 2024
Farmers Protest Live: बेरिकेडिंग का हिस्सा हटाकर वाहनों को निकाला जा रहा
नोएडा सेक्टर 18 से फिल्म सिटी होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले वाहनों को पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर रोका था। ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ने पर बेरिकेडिंग का एक हिस्सा हटाकर वाहनों को निकाला जा रहा है।
Farmers Protest Live: मुख्य रोड का ट्रैफिक शहर के अंदर डायवर्ट
नोएडा में किसानों के प्रदर्शन के चलते डायवर्जन का असर बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ा है। यहां पर भीषण जाम देखने को मिल रहा है। मुख्य रोड का ट्रैफिक शहर की अंदर की ओर डायवर्ट किया गया है।
Farmers Protest Live: बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 18 जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम
नोएडा में किसानों के प्रदर्शन के चलते डायवर्जन का असर देखने को मिल रहा है। बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले मार्ग पर भीषण जाम लगा है। मुख्य रोड का ट्रैफिक शहर की अंदर की ओर डायवर्ट किया गया है।
Farmers Protest Live: चिल्ला बॉर्डर पहुंचे दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर डीएनडी टोल पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिया है। पुलिस ने बेरीकेड लगाकर आधे रास्ते को बंद कर दिया है। किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर चिल्ला बार्डर पर अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त सागर सिंह कलसी व जिलाधिकारी अपूर्वा गुप्ता पहुंचे।
ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे किसान
विभिन्न किसान संगठनों के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है। किसानों को अपने ट्रैक्टर के साथ दिल्ली की तरफ बढ़ते देखा जा रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Farmers under different farmer organisations protest near Dalit Prerna Sthal in Noida as they are not allowed to enter Delhi pic.twitter.com/JMVaeYp872
— ANI (@ANI) December 2, 2024
दलित प्रेरणा स्थल के पास बैरिकेडिंग
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए नोएडा सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल के पास पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस की भारी तैनाती की गई है। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन को भी तैयार रखा गया है। किसानों को यहां पर रोका गया है।
दलित प्रेरणा स्थल के सामने किसान-सुरक्षाबल आमने-सामने
दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 1 सामने किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं। पुलिस किसानों को रोकने का प्रयास कर रही है। किसान दिल्ली कूच करने की जिद पर अड़े हैं। किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए हैं। वहीं किसान इसे भी फांदकर आगे बढ़ गए हैं।
सुरक्षाकर्मियों ने आधा घंटे तक किसानों को रोका
प्रदर्शनकारी किसान संसद कूच करने पर अड़े रहे। सुरक्षाकर्मियों ने आधा घंटे तक किसानों को रोका, लेकिन नहीं रुके। इसके बाद पुलिस पीछे हट गए और किसान दिल्ली की ओर आगे बढ़े
बिना मांग पूरी हुए नहीं लौटेंगे घर: प्रदर्शनकारी किसान
प्रदर्शन में शामिल एक किसान नेता का कहना है, "सरकार और अधिकारियों के पास हमारी मांगें पूरी करने का समय है। इसके बिना हम अपने घर नहीं लौटेंगे। हमने उन्हें पहले ही अपने कार्यक्रम बता दिए हैं। अगर वे मान गए तो शाम त घोषित करें, वरना हम आगे अपने कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे।"
ड्रोन से किसानों की गतिविधियों पर रखी जा रही नजर
प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों को बॉर्डर पर तैनात किया गया है। किसानों की गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इंतजाम किया गया है।