Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के चाइल्ड PGI में जल्द होगी नर्सिंग स्टाफ की ज्वाइनिंग, जुलाई के पहले सप्ताह में आएगा 4000 से ज्यादा अभ्यर्थियों का रिजल्ट

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 12:04 PM (IST)

    चाइल्ड पीजीआई की नर्सिंग परीक्षा का परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में आने की संभावना है, जिसमें 4000 से अधिक अभ्यर्थियों के नतीजे घोषित होंगे। प्रबंधन का लक्ष्य इस माह के तीसरे सप्ताह तक 80 नर्सिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करना है। परीक्षा के उत्तरों पर अभ्यर्थियों के दावों की जांच के लिए एम्स विशेषज्ञों को भेजा गया है। नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति से मरीजों को राहत मिलेगी।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नोएडा। चाइल्ड पीजीआई की नर्सिंग परीक्षा में चार हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकता है। प्रबंधन ने संस्थान में इसी माह के तीसरे सप्ताह तक 80 पदों पर नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की बात है। कमेटी ने परीक्षा के सवालों के जवाब के लिए अभ्यर्थियों के दावों को जांच के लिए एम्स के विशेषज्ञों के पास भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में दिल्ली एम्स से रिपोर्ट आने पर कमेटी के सदस्य परिणाम जारी कर देंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 केंद्रों पर 27 अप्रैल को चाइल्ड पीजीआई के लिए नर्सिंग स्टाफ की परीक्षा हुई थी। दो घंटे की ऑनलाइन परीक्षा में 5768 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 4419 ही शामिल हुए थे। हालांकि, मार्च माह में पहली बार हुई परीक्षा तकनीकी दिक्कत के चलते रद कर दी गई थी।

    नर्सिंग स्टाफ की ज्वाइनिंग से मरीजों को मिलेगी राहत

    दूसरी बार की परीक्षा में 1349 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। अभ्यर्थियों की मदद के लिए संस्थान ने 72 घंटे बाद उत्तर कुंजी जारी की थी। निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के पांच, नई दिल्ली में तीन और नोएडा सेक्टर-62 के आइआन सेंटर, ग्रेटर नोएडा व गोरखपुर के एक-एक केंद्र पर परीक्षा हुई थी।

    ऑनलाइन वेबसाइट पर उत्तर कुंजी जारी होने के बाद पांच से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपने जवाब देकर उन्हें सही होने का दावा किया है। लिहाजा उन्हें जांच के लिए विशेषज्ञों के पास दिल्ली एम्स भेजा है। संभवत: पांच-छह दिन में रिपोर्ट आने पर जुलाई के पहले सप्ताह में परिणाम जारी किया जा सकता है। उनका कहना है कि हमारा प्रयास परिणाम जल्द जारी कर स्टाफ को ज्वाइनिंग कराकर मरीजों को राहत दिलाना है।

    comedy show banner
    comedy show banner