नोएडा एयरपोर्ट तैयार, एंट्री से बोर्डिंग तक का ट्रायल सफल; 10 शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एंट्री से लेकर बोर्डिंग तक का ट्रायल सफल रहा। जल्द ही उद्घाटन होने की उम्मीद है, जिसके बाद 10 शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
-1762705499270.webp)
नोएडा एयरपोर्ट में एंट्री से लेकर बोर्डिंग तक का ट्रायल सफल।
जागरण संवाददाता, जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुभारंभ के लिए तैयार है। यात्री सुविधाओं से लेकर एयरपोर्ट पर लगे उपकरणों का लगातार परीक्षण किया जा रहा है, जिससे संचालन के दौरान नोएडा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इसी को देखते हुए यापल ने रविवार को स्थानीय लोगों को नोएडा एयरपोर्ट से अहमदाबाद तक हवाई सफर के लिए टिकट देकर टर्मिनल में प्रवेश से लेकर रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा जांच की पूरी प्रक्रिया का परीक्षण किया। सुबह करीब 11 बजे हाथों में बैग लिए लोग टर्मिनल में प्रवेश किए उनके रजिस्ट्रेशन के साथ ही हवाई सफर की टिकट दी गई। ट्रायल के दौरान यात्रियों के प्रवेश से लेकर बोर्डिंग तक की सभी प्रक्रियाओं की अच्छे से जांच पड़ताल की गई।
नोएडा एयरपोर्ट पर ट्रयाल में शामिल स्थानीय लोगों को अहमदाबाद के लिए इंडिगो एयरलाइंस की टिकट देते हुए घरेलू टर्मिनल में प्रवेश दिलाया गया। यात्री बने स्थानीय लोगों को प्रवेश से लेकर फ्लाइट में बैठने तक की पूरी जानकारी दी गई। हालांकि ये सब नोएडा एयरपोर्ट के संचालन से पहले एयरपोर्ट पर लगे उपकरण और यात्री सुविधाओं को लेकर सफल ट्रायल किया गया था।
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लि. (यापल) ने रविवार को एयरपोर्ट पर स्थानीय लोगों को यात्री बनाकर टर्मिनल सुविधाओं को लेकर ट्रायल किया। स्थानीय लोग टिकट और पहचान पत्र (आईडी) के साथ एयरलाइन के काउंटर पर जाते हैं। जहां सुरक्षा जांच के बाद यात्री आनलाइन चेक-इन करते हैं, जिसके बाद उन्हें अहमदाबा की फ्लाइट के बोर्डिंग पास दिए जाते हैं।
यात्री चेक-इन काउंटर पर अपना सामान सौंपते है, जहां सामान का वजन करने के बाद उस पर बार कोड वाला टैग लगाया जाता है। टैग लगने के बाद सामान कन्वेयर बेल्ट से स्कैन होने के बाद उसी उड़ान स्थल पर भेजा जाता है। यात्रियों के हैंड बैगेज और व्यक्तिगत वस्तुओं की जांच के बाद मेटल डिटेक्टर से निकलते हुए बाडी स्कैनर से जांच पूरी कर यात्रा के लिए आगे बढ़ते हैं।
ट्रायल के दौरान अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट के आने का अनाउंसमेंट किया जाता है, लोगों को हवाई जहाज तक पहुंचाने के लिए एरो ब्रिज के रास्ते ले जाया जाता है। हांलाकि यात्रा वास्तविक न होने के चलते यात्रियों को एरो ब्रिज से वापस टर्मिनल और चैक आउट कराया जाता है। इस दौरान स्थानीय लोग एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को देखकर बेहद आनंदित नजर आए। ट्रायल में शामिल स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रायल बेहद शानदार रहा।
जल्द निरीक्षण के बाद तय हो सकती है उद्धाटन की तारीख
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकतर निर्माण कार्य पूरे कर लिए गए है जल्द उद्धाटन के बाद संचालन प्रक्रिया की तैयारियां की जा रही हैं। फ्लाइट टेस्ट के बाद 15 नवंबर तक एयरो ड्रोम लाइसेंस मिलने की उम्मीद है जिसके बाद प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण की तैयारी की जा रही हैं। शुरुआत में एयरपोर्ट से घरेलू और कार्गो उड़़ान शुरू की जाएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।