नोएडा एयरपोर्ट पर पीएम की रैली के लिए तैयारियां तेज, BSNL ने हॉटलाइन और हाईस्पीड इंटरनेट पर शुरू किया काम
नोएडा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की संभावित रैली के लिए बीएसएनएल हॉटलाइन और हाईस्पीड इंटरनेट जैसी संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। एयरपो ...और पढ़ें

पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम करती बीएसएनएल की टीम।
जागरण संवाददाता जेवर। नोएडा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की संभावित रैली को देखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी अपनी सेवाएं देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर बीएसएनएल को हॉट लाइन सुविधा उपलब्ध करानी होती है।
प्रोटोकाल के अनुसार उन्हें तीन हॉट लाइन दी जाती हैं। जिससे सभी संचार सुविधाएं फेल होने पर भी प्रधानमंत्री का संपर्क पीएमओ और अतिमहत्वपूर्ण जगहों से बना रहे। जनसभा के दौरान जनसभा स्थल पर हाईस्पीड इंटरनेट की भी आवश्यकता होती है जिसके लिए बीएसएनएल 350 एमबीपीएस से अधिक गति की इंटरनेट सुविधा देने के लिए तेजी से काम कर रहा है।
तारीख तय होने का इंतजार
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट के उद्धाटन और व्यवसायिक उड़ाने के संचालन के लिए एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस और प्रधानमंत्री कार्यालय से उद्घाटन की तारीख तय होनी है। प्रधानमंत्री की संभावित रैली को देखते हुए इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर लगाने के साथ कुर्सी सोफे और मैट बिछाते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसके साथ ही एयरपोर्ट पर संचार की सुविधाओं को मजबूत करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी हॉट लाइन और हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री के उद्धाटन कार्यक्रम के दौरान मीडिया और विशेष सुरक्षा बल (एसपीजी) की गाइडलाइन के अनुसार अन्य जगहों पर हाईस्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना होता है।
संभावित कार्यक्रम को देखते हुए विभाग ने 350 एमबीपीएस से अधिक गति की इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।