Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, 400 के करीब पहुंचा AQI; विभाग ने की कार्रवाई जारी

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 11:28 PM (IST)

    नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। निर्माण कार्य और मिट्टी के ढेर प्रदूषण के मुख्य कारण हैं। प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ और अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ग्रेप के प्रतिबंधों के बावजूद निर्माण कार्य जारी हैं, और विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है। 

    Hero Image

    नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता,नोएडा। प्रदूषण की रफ्तार बेलगाम हो रही है। हवा की बिगड़ती गुणवत्ता लोगों के सेहत खराब करने लगी है। सोमवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 और ग्रेटर नोएडा का 384 अधिक खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहरों में नोएडा दर्ज हुआ। सड़कों पर लगे मिट्टी के ढेर और नोएडा प्राधिकरण के वेंडर्स द्वारा किया जा रहा पाइप लाइन डालने का काम लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्मेदार ही प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में अपना योगदान देने से पीछे नहीं हट रहें है तो कैसे सुधरेगी शहर की हवा। सुबह से रात तक आसमान में प्रदूषण की परत बनी रहती है। अस्थमा अटैक और सांस लेने में समस्या से जूझ रहे लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)-3 की पाबंदियों के बाद भी शहर में निर्माण कार्य रोकने में विभाग की कार्रवाई काम नहीं आ रही है।

    कागजी का कार्रवाई का लोगों में खौफ खत्म हो गया है। इनमें सबसे अधिक प्रदूषित दिल्ली से सटे सेक्टरों की हवा हो रही है। सेक्टर 1, 125 और 116 की स्थिति बेहद खराब है। यह लगातार जारी है। इसकी बड़ी वजह हवा में पीएम-2.5 और पीएम-10 के कणों की अधिकता है हवा सुस्त रफ्तार इसे और भी खतरनाक बना रही है।

    विभाग ने की कार्रवाई

    सेक्टर 136 के पास नोएडा प्राधिकरण की ओर से पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई कार्य और प्लाट संख्या74 मिट्टी के ढेर पाए जाने पर तीस हजार व पचास हजार का जुर्माना लगाया गया। सेक्टर 136 के प्लाट संख्या 170 में निर्माणकार्य होता पाए जाने पर पचास हजार का जुर्माना लगया। सेक्टर 83 में निर्माण कार्य पाए जाने पर 60 हजार का जुर्माना लगाया गया।

    बिगड़ रही हवा

    शहर AQI
    हापुड़ 416
    नोएडा 398
    गाजियाबाद 396
    ग्रेटर नोएडा 384

    रात का गिरा तापमान

    सोमवार को नवंबर में पहली बार रात का तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। इससे रात में ठंड बढ़ गई। ठंडी हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।