निकिता हत्याकांड : मुख्य आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
बल्लभगढ़ में अग्रवाल कालेज के सामने बीकाम आनर्स तृतीय वर्ष की छात्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपित तौशीफ को पुलिस ने अदालत में पेश किया।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बल्लभगढ़ में अग्रवाल कालेज के सामने बीकाम आनर्स तृतीय वर्ष की छात्रा निकिता की गोली मारकर हत्या के मुख्य आरोपित कबीर नगर, सोहना गुरुग्राम निवासी तौशीफ की रिमांड शुक्रवार को पूरी हो गई। इस मामले में गठित एसआइटी (विशेष जांच दल) ने आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन रिमांड बढ़ाने की मांग की। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उसके साथी गांव रिवासन नूंह निवासी रेहान की रिमांड शुक्रवार को पूरी होगी। उसके बाद पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी। तौशीफ को नूंह निवासी अजरुद्दीन ने देसी पिस्तौल उपलब्ध कराई थी। इसी पिस्तौल से तौशीफ ने हत्याकांड को अंजाम दिया। बुधवार देर रात पुलिस ने नूंह से अजरुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया था। उसे भी बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया। उसे भी अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोरोना के मद्देनजर एसआइटी आरोपितों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिग से कराना चाहती थी, पर अदालत ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश करने के आदेश दिए। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी अदालत में पेशी हुई। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर निकिता के भाई, मां व पिता को अलग-अलग गनमैन दिए गए हैं, जो 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे। कई सामाजिक संगठनों की तरफ से निकिता के परिवार की सुरक्षा को लेकर चिता जताई गई थी।
12 दिन में चार्जशीट पेश करेगी पुलिस : अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं। अब उन सबूतों को दस्तावेज की शक्ल देना बाकी है। इसलिए महज 12 दिन के अंदर चार्जशीट पेश करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि जल्दी से मामले की सुनवाई शुरू हो सके और आरोपितों को जल्द सजा सुनिश्चित की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।