Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए कृषि कानून किसानों के हित में : नवाब सिंह नागर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2020 09:10 PM (IST)

    संवाद सहयोगी दादरी नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू किया गया नया कृषि कानून किसान हित में हैं। इससे उन्हें लाभ मिलेगा।

    नए कृषि कानून किसानों के हित में : नवाब सिंह नागर

    संवाद सहयोगी, दादरी : नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू किया गया नया कृषि कानून किसान हित में हैं। इससे उन्हें लाभ मिलेगा। नए कानून से किसान देश के किसी भी कोने में अपनी उपज की बिक्री कर सकेंगे। अगर राज्य में उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा या मंडी सुविधा नहीं है तो वह अपनी फसल को किसी दूसरे राज्य में बेच सकते हैं। उन्हें बिचौलियों से भी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बातें उत्तर प्रदेश गन्ना संस्थान के अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व सिचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर ने रविवार को दादरी के चिटहेरा गांव में अपने स्वागत समारोह के दौरान कही। इससे पहले चिटहेरा गांव निवासी चौधरी करता सिंह भाटी के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गन्ना संस्थान के अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नागर ने कहा कि मोदी सरकार में किसान, मजदूर समेत सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, लेकिन विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह कर रही हैं। नए कृषि कानून से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी, लेकिन विभिन्न पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए किसानों को भ्रम में डाल रहीं हैं।

    इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, मंडल अध्यक्ष संजय भाटी, सैंकी भाटी, जयराम भगत, कैप्टन बिजेंद्र, ऋषि भाटी, ओमप्रकाश गांधी, नीरज भाटी, परवीन भाटी, रोहताश भाटी, करतार भाटी, भगवत सिंह, महावीर सिंह, जीतू भाटी, अशोक, धनपाल भाटी, अभिषेक भाटी, तपसी भाटी आदि मौजूद रहे।