Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान की ब्रांड एंबेसडर बनीं युक्ति आर्या, जानें- कहां से सीखा योग

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 08 Apr 2021 07:10 AM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को पर देने के लिए नोएडा की रहने वाली युक्ति आर्या को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। युक्ति आर्या फिट इंडिया अभिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    युक्ति आर्या फिट इंडिया अभियान से जुड़कर लोगों को फिट रहने का गुरु मंत्र देंगी।

    नोएडा, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी निवासी युक्ति आर्या को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस अभियान से जुड़कर 37 वर्षीय युक्ति लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करेंगी। फिटनेस के प्रति प्रचार-प्रसार भी करेंगी। नोएडा की रहने वाली युक्ति आर्या की इस उपलब्धि पर सोसायटी के साथ पूरे जिले के खुश हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरलतब है कि अपनी फिटनेस और खूबसूरती के बल पर मिसेज यूनिवर्स फिटनेस अवार्ड हासिल करने वाली युक्ति इंटरनेट मीडिया व विभिन्न फिटनेस कार्यक्रमों के जरिये लोगों को फिट रहने के टिप्स देगी। वह उत्तर प्रदेश की दूसरी महिला हैं, जो फिट इंडिया कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनाई की गई हैं। युक्ति आर्या फिट इंडिया अभियान से जुड़कर लोगों को फिट रहने का गुरु मंत्र देंगी। इसके साथ ही फिटनेस के प्रति प्रचार-प्रसार भी करेंगी।

    स्वामी रामदेव से लिया योग प्रशिक्षण

    युक्ति बताती हैं कि एरोबिक्स के बाद योग गुरु बाबा राम देव से योग सीखकर लोगों को योग के बारे में फ्री गाइडेंस भी दे रही हैं। उनका मानना है कि योग में पारंगत होने के लिए अभ्यास करना बहुत जरूरी है। बता दें कि 2019 में शुरू हुए फिट इंडिया कैंपेन को प्रमोट करने के लिए फिटनेस सेलिब्रिटी को एंबेसडर बनाया जा रहा है। इसी क्रम में सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर और न्यूट्रिशनिस्ट युक्ति आर्या को भी बतौर ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

    कई उपलब्धियां कर चुकी हैं हासिल

    युक्ति बताती हैं कि गर्भावस्था के दौरान उनका करीब 30 किलो तक वजन बढ़ गया था। इसके बाद से उन्होंने फिट होने का संकल्प लिया। वजन कम कर पहली बार मिसेज इंडिया इंक 2019 में हिस्सा लिया। मिसेज एशिया पैसिफिक यूनिवर्स 2019 का टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद फिट रहना उनकी जिंदगी का मकसद बन गया। वह मिसेज यूनिवर्स फिटनेस बाडी 2019, मिसेज एशिया पैसिफिक यूनिवर्स 2019, मिसेज इंडिया प्लेनेट 2020-21 की सेकेंड रनर-अप रह चुकी हैं।

    New Traffic Challan In Delhi: हरियाणा-यूपी समेत देशभर के वाहन चालक हो जाएं सावधान, इन गलतियों पर भरना होगा हजारों का चालान