Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Crime: सड़क किनारे बदल रहा था टायर, तभी कार से लगी टक्कर; मौके पर मौत

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 05:45 PM (IST)

    थाना सेक्टर 39 इलाके की सेक्टर-82 चौकी क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल मृतक मिनी ट्रक का टायर बदल रहा था। तभी पीछए से आ रही एक कार ने युवक को टक्कर मारी जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जां कर रही है।

    Hero Image
    Noida News: एक्सप्रेस-वे पर मिनी ट्रक का टायर बदल रहे युवक की टक्कर लगने से मौत। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। (Noida Crime Hindi News) कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र की सेक्टर-82 चौकी क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर बुधवार दोपहर पंक्चर होने के चलते टायर बदलते समय इग्निश कार ने टक्कर मार दी।

    हादसे में टायर बदल रहे लोनी गाजियाबाद के पवन की मौत

    हादसे में टायर बदल रहे लोनी गाजियाबाद के पवन की मौत हो गई। पुलिस (Noida Police) के मुताबिक पवन दिल्ली से मौसमी के लेकर जिला बुलंदशहर के सिकंदराबाद जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच की शुरू

    हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटवाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें: Noida News: चलती कार से बाहर निकलकर बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद कटा 38 हजार का चालान

    यह भी पढ़ें:  Noida Crime: सिरफिरे को महिला के जन्मदिन पर गिफ्ट भेजना पड़ गया भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा