Yeida Plot Scheme: अब घर के नजदीक कर सकेंगे पूजा-पाठ, यीडा धार्मिक स्थल और आश्रम के लिए ला रही बेहतरीन योजना
Yamuna Authority Plot Scheme यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को अब पूजा-पाठ करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यमुना अथॉरिटी शानदार योजना लेकर आ रही है। भूखंड पर धार्मिक स्थल के अलावा आश्रम का भी निर्माण किया जाएगा। बता दें इन सेक्टरों में स्कूल अस्पताल आदि मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए भूखंडों का आवंटन पहले ही हो चुका है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टरों में रहने वालों को घरों के नजदीक पूजा उपासना की सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण धार्मिक स्थलों के लिए भूखंड योजना निकालने जा रहा है।
भूखंड पर धार्मिक स्थल के अलावा आश्रम भी विकसित होंगे। शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों के बढ़ावा देने के लिए छह भूखंडों की योजना भी सोमवार को निकाली जाएगी।
यमुना प्राधिकरण ने किया आवासीय भूखंडों का आवंटन
यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 16, 17, 17ए, 18, 20, 22 डी में आवासीय भूखंडों का आवंटन किया है। इन सेक्टरों में स्कूल, अस्पताल आदि मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए भूखंडों का आवंटन हो चुका है, लेकिन अभी तक धार्मिक स्थलों के लिए प्राधिकरण ने आवंटन नहीं किया था।
सेक्टर में रहने वालों की धार्मिक सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण भूखंड योजना निकालने जा रहा है। इन भूखंडों का आवंटन सब्सिडी दर पर होगा।
धार्मिक स्थल के लिए आठ भूखंडों का होगा बंटवारा
धार्मिक स्थल के लिए आठ भूखंडों का आवंटन होगा। इसमें सेक्टर 18 में दो भूखंड एक हजार वर्गमीटर व 1400 वर्गमीटर के हैं। सेक्टर 20 में दो भूखंडों में 1700 वर्गमीटर व एक हजार वर्गमीटर, 22ए में 1500 वर्गमीटर व 2000 वर्गमीटर, 22 डी में 1700 वर्गमीटर, 12 वर्गमीटर के हैं।
सांस्कृतिक केंद्र के लिए छह भूखंडों का आवंटन होगा। सेक्टर 17ए, 17, 18, 22ई में आठ-आठ हजार वर्गमीटर का एक-एक भूखंड, सेक्टर 22डी में 5750 वर्गमीटर का एक भूखंड शामिल है।
धार्मिक स्थल के साथ आश्रम की सुविधा का भी होगा विकास
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि धार्मिक स्थल के साथ आश्रम की सुविधा भी विकसित होगी। पंजीकृत संस्थाओं को भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। सोमवार को दोनों श्रेणी के लिए भूखंड योजना निकाली जाएगी।
कलाकारों का ठिकाना होंगे सांस्कृतिक केंद्र
सांस्कृतिक केंद्र में ओपन एयर थियेटर, इंडोर थियेटर, सभागार, ऑडियो-वीडियो लाइब्रेरी, कला विथिकाएं, रिकॉर्डिंग स्टूडियो, उत्सव कक्ष, बैठक कक्ष, कैंटीन, विश्राम कक्ष आदि सुविधाएं होगी।
धार्मिक स्थल के लिए आवंटित भूखंड में विभिन्न धर्मों के अनुसार उपासना स्थल, आश्रम बनाए जाएंगे। इसमें ध्यान केंद्र, योग केंद्र आदि भी होंगे।
वहीं दूसरी तरफ मिंडा कॉरपोरेशन यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 644.16 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। प्राधिकरण ने कंपनी को औद्योगिक इकाई लगाने के लिए सेक्टर 24 में 22 एकड़ जमीन भी दे दी है।
प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कंपनी के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमित जालान को आवंटन पत्र सौंप दिया और अब माना जा रहा है कि कंपनी दिसंबर से निर्माण कार्य भी शुरू कर देगी। इसके शुरू हो जाने के बाद दो हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।