मुख्यमंत्री योगी आज ग्रेटर नोएडा आएंगे, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। रूस इस आयोजन में कंट्री पार्टनर है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। मुख्यमंत्री आयोजन स्थल का निरीक्षण भी करेंगे और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करेंगे।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण की तैयारियों समीक्षा करने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। 1.30 बजे से लगभग एक घंटे विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेकर निर्देशित करेंगे। आयोजन में कंट्री पार्टनर रूस है।
ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उद्घाटन में कई देशों के राजनयिक भी शामिल होंगे। इसलिए मुख्यमंत्री खुद तमाम तैयारियों और व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं।
नगर मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया ने बताया मुख्यमंत्री राजकीय विमान से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से एक बजे के आसपास इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। बैठक के अलावा ट्रेड शो के आयोजन स्थल वाली जगह का निरीक्षण कर स्टाल लगाने वाले लोगों के बारे में जानकारी लेंगे।
फिलहाल मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एक्सपो मार्ट पर हेलीपैड तैयार करा दिया गया है। बुधवार को अधिकारियों ने हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां परखीं थी। सीएम के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।
बता दें कि इस बार ट्रेड शो में 2500 प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। इसके अलावा लाखों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारी बृहस्पतिवार को तैयारी में जुटे रहे।
चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा, चार हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रेड शो के उद्घाटन से एक दिन पहले 24 सितंबर को पुन: ग्रेटर नोएडा आएंगे और 25 सितंबर तक यहीं रहेंगे। ट्रेड शो के उद्घाटन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें आठ डीसीपी, नौ एडीसीपी, 37 एसीपी, 70 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक और सैकड़ों सिपाही शामिल होंगे।
पीएसी की सात कंपनियां भी तैनात रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी आसपास के जनपदों से बुलाए जाएंगे। प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर से आएंगे, फिलहाल पुलिस ने सड़क मार्ग से भी वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।