YEIDA Plot Scheme: यमुना प्राधिकरण नवरात्र में लाएगी नई आवासीय भूखंड योजना, इस दिन होगी लॉन्च
YEIDA Plot Scheme यमुना प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर आवासीय भूखंड योजना लेकर आ रहा है। इस योजना में 200 वर्गमीटर के 274 भूखंड होंगे जिनका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। योजना की घोषणा 2 अप्रैल को की जाएगी और आवंटन नई संपत्ति दरों पर होगा। यमुना प्राधिकरण ने 2024-25 में दो आवासीय भूखंड योजनाओं में कुल 803 भूखंड आवंटित किए थे।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा।Noida Residential Plot Scheme: यमुना प्राधिकरण एक बार फिर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के नजदीक आशियाना बनाने का मौका देने जा रहा है। प्राधिकरण नवरात्र में आवासीय भूखंड की योजना निकालेगा।
इसके लिए उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा का पंजीकरण मिल चुका है। दो अप्रैल को भूखंड योजना आने की संभावना है। योजना में केवल एक ही श्रेणी 200 वर्गमीटर के भूखंड होंगे। लाटरी से इन भूखंडों का आवंटन होगा।
यमुना प्राधिकरण काफी समय से आवासीय भूखंड योजना निकालने के प्रयास में जुटा था। सेक्टर 18 के नौ बी ब्लाक में 274 आवासीय भूखंडों की योजना के रेरा पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन रेरा की आपत्ति के कारण इसमें अधिक समय लग गया।
पंजीकरण के बाद नवरात्र में प्राधिकरण आवासीय भूखंड याेजना निकालने जा रहा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि दो अप्रैल को भूखंड योजना लांच की जाएगी। योजना में दो सौ वर्गमीटर के 274 भूखंड होंगे। लाटरी के जरिये इन भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।
नई दरों पर होगा आवंटन
यमुना प्राधिकरण आगामी वित्त वर्ष के लिए संपत्ति की कीमतों का पुनरीक्षण करने जा रहा है। इन दरें एक अप्रैल से लागू होंगे। इसलिए आवासीय भूखंड योजना में आवंटन नई दरों पर होगा। यीडा क्षेत्र में आवासीय संपत्ति की मौजूदा कीमतें 25900 रुपये प्रति वर्गमीटर हैं। आगामी वित्त वर्ष के लिए दरों में 12 से 15 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।
इस वित्त वर्ष में 803 भूखंडों का हुआ आवंटन
प्राधिकरण ने 2024-25 में आवासीय श्रेणी में दो भूखंड योजना निकाली थी। इसमें कुल 803 भूखंडों का आवंटन किया गया है। पहली योजना में 352 भूखंड व दूसरी योजना में 451 भूखंडों का आवंटन किया गया था। दोनों योजना में प्राधिकरण को तीन लाख से अधिक आवेदन मिले थे।
किसान संगठनों की मांगों को लेकर दिखाया सकारात्मक रुख
संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल किसान संगठनों के नेताओं की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार के साथ बैठक में कई मांगों पर सहमति बन गई है। प्राधिकरण अधिकारियों ने कुछ मांगों को तुरंत पूरा करने एवं शेष मांगों को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव स्वीकृत कराकर पूरा करने का भरोसा दिया। किसान नेताओं ने वार्ता का सकारात्मक बताया।
किसान नेताओं की बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी व 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ बैठक होगी। मोर्चा में शामिल संगठन के नेताओं ने कहा है कि 10 प्रतिशत भूखंड, नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के लाभ तय करने, शासन स्तर के मुद्दे पर प्राधिकरण की ओर से सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की मांगों को पूरा करने पर सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार ने कुछ मांगों को तुरंत पूरा करने और शेष मांगों को बोर्ड में पास कराकर पूरा करने का भरोसा दिया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते सीईओ एनजी रवि कुमार। सौ. पदाधिकारी
किसान नेताओं ने कहा कि 27 मार्च को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ वार्ता की जाएगी। इसमें एनटीपीसी, यूपीसीडा और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के अलावा रेलवे, अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, जेपी बिल्डर परियोजना, शिव नाडार, अंबुजा बिरला सीमेंट और सेतु निगम, बिजली और पाइप लाइन परियोजना के अलावा नोएडा एयरपोर्ट और डीएमआइसी, डीएफसीसी परियोजना के अधिकारियों से होने वाली वार्ताओं का समय भी तय किया जाएगा।
28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ बैठक कर मांग पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता के अलावा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ एवं किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठनों के नेता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।