Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YEIDA Plots scheme 2024: नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर घर बनाने का मौका, अथॉरिटी ने निकाली 451 प्लॉट की स्कीम

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 02:31 PM (IST)

    YEIDA Plots scheme 2024 अगर आप नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बसाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) एक बार आपको जेवर एयरपोर्ट के पास आशियाना बनाने का मौका दे रहा है। यमुना प्राधिकरण (YEIDA) ने इस बार 451 आवासीय प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है। इससे पहले यमुना प्राधिकरण जुलाई में 361 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी।

    Hero Image
    YEIDA Plots scheme 2024: यमुना प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉटों की नई योजना निकाली।

    डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। YEIDA Plots scheme 2024 नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द शुरू होने जा रहा है। इससे यहां से देश-दुनिया में कहीं भी आना-जाना आसान हो जाएगा। ऐसे में अगर आप ग्रेटर नोएडा में अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) आपको फिर मौका दे रहा है। यीडा ने तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर नोएडा में 451 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-24 ए में निकाली गई योजना

    प्राधिकरण ने यह नई प्लॉट योजना जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 24A में निकाली है। इस योजना में 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 250 वर्गमीटर व 260 वर्गमीटर के कुल 451 प्लॉट शामिल हैं। 

    यीडा ने इन प्लॉटों के लिए भूमि का अधिग्रहण किया है, जो उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (RERA) के तहत पंजीकृत हैं।

    रजिस्ट्रेशन के लिए लगेंगे इतने रुपये

    योजना में आवेदन के समय दी जाने वाली बुकिंग राशि अलग-अलग आकार के प्लॉटों के लिए 3,10,800 रुपये से लेकर 6,73,400 रुपये के बीच है।

    किसानों के लिए 17.5 प्रतिशत प्लॉट आरक्षित

    इन प्लॉटों को कई श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें 17.5 प्रतिशत उन किसानों के लिए आरक्षित हैं जिनकी भूमि अधिग्रहित की गई है और 82.5 प्रतिशत सामान्य श्रेणी के लिए निर्धारित हैं। पंजीकरण शुल्क प्लॉट के आकार और श्रेणी के आधार पर अलग-अलग है और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं।

    इसके अलावा स्थान च्वाइस के आधार पर शुल्क लागू होंगे। इसमें पार्क-फेसिंग, कॉर्नर प्लॉट या 18 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों पर स्थित प्लॉटों पर 5 प्रतिशत प्रीमियम लगेगा, जो अधिकतम 15 प्रतिशत तक होगा। साथ ही आरक्षण नीति लागू की गई है, जिसमें विस्थापित किसानों, कार्यात्मक औद्योगिक इकाइयों और विकलांग व्यक्तियों सहित श्रेणियों के लिए 22.5 प्रतिशत प्लॉट आरक्षित हैं।

    इस योजना में भूमि प्रीमियम दर 25,900 रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। प्लॉट आवंटन की तारीख से 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान करना होगा। यामुना प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि आवेदक इस योजना के तहत केवल एक प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। कई आवेदन या किसी अन्य YEIDA योजना में आवासीय प्लॉट होने पर आवेदन अयोग्य हो जाएगा।

    कब तक कर सकते हैं आवेदन?

    यमुना प्राधिकरण (YEIDA) के अनुसार, इस योजना के लिए 31 अक्टूबर से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इसकी आवेदन विंडो 30 नवंबर को बंद हो जाएगी। इसके बाद 27 दिसंबर, 2024 को लॉटरी के जरिये प्लॉट आवंटित किया जाएगा। योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यमुना अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइस (https://yamunaexpresswayauthority.com/) पर विजिट कर सकते हैं।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले यमुना प्राधिकरण ने जुलाई में 361 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी। योजना के लिए प्राधिकरण को दो लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे और 10 अक्टूबर को योजना का ड्रा निकाला गया था।