YEIDA Plot Scheme: 300 से ज्यादा आवंटियों के प्लॉट हो सकते हैं रद, आपके पास है सिर्फ 10 दिन का मौका
451 प्लॉट के सापेक्ष अभी तक 149 आवंटियों ने ही राशि का भुगतान किया है। 302 आवंटियों से अभी भी राशि मिलना शेष है। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहा है कि निर्धारित समयावधि में राशि जमा न करने पर प्लॉट आवंटन रद किया जा रहा है। एक मार्च तक सफल आवेदकों को आवंटन राशि जमा कराना अनिवार्य है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना के 302 आवंटियों के प्लॉट रद हो सकते हैं। इन आवंटियों के पास प्लॉट की कुल कीमत की 90 प्रतिशत राशि जमा कराने के लिए महज दस दिन शेष बचे हैं। तय समय सीमा में राशि जमा न करने पर प्लॉट आवंटन रद हो जाएगा।
यमुना प्राधिकरण की 451 आवासीय प्लॉट की योजना में एक लाख से अधिक आवेदन हुए थे। प्राधिकरण ने दिसंबर में लॉटरी के माध्यम से इन प्लॉटों का आवंटन किया था। लॉटरी के तुरंत बाद ही सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी करने के साथ आवंटन राशि के तौर पर प्लॉट की 90 प्रतिशत राशि जमा कराने के लिए साठ दिन का समय दिया था। यह समय सीमा एक मार्च को समाप्त हो जाएगी।
बता दें कि योजना में ऑनलाइन आवेदन हुए थे। आवेदन पत्र के साथ प्लॉट की कुल कीमत की दस प्रतिशत राशि पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा कराई गई थी। लॉटरी में सफल हुए आवेदकों की पंजीकरण राशि प्लॉट की कुल कीमत में समायोजित कर ली जाएगी। जबकि असफल आवेदकों को पंजीकरण राशि वापस की जा चुकी है।
प्लॉट योजना के तहत सेक्टर 24ए में प्लॉटों का आवंटन किया गया है। सेक्टर का आंतरिक विकास कार्य पूरा होने पर प्राधिकरण आवंटियों के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री करने के साथ भौतिक कब्जा सौंपेगा।
एक मुश्त भुगतान से बढ़ी परेशानी
प्राधिकरण ने आवासीय योजना में केवल एक मुश्त भुगतान का विकल्प लागू कर दिया है। इसके लागू होने से किस्तों में प्लॉट की कीमत का भुगतान करने का विकल्प समाप्त हो गया है। दस प्रतिशत राशि पंजीकरण शुल्क और लॉटरी में सफल होने पर 90 प्रतिशत राशि एक मुश्त भुगतान करना होता है।
प्राधिकरण की आवासीय संपत्ति की आवंटन दरें लगातार बढ़ रही हैं। इससे प्लॉटों की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। लोग योजना में किस्मत आजमाने के लिए बैंक से पंजीकरण राशि ऋण लेकर आवेदन कर देते हैं, लेकिन आवंटन होने पर 90 प्रतिशत राशि का एक मुश्त भुगतान उनके लिए चुनौतीपूर्ण है। बैंक से ऋण न मिलने की स्थिति में राशि का प्रबंध न होने से आवंटन रद होने की आशंका बढ़ जाती है।
जगनपुर अफजलपुर के 77 किसानों को मिले आबादी प्लॉट
यमुना प्राधिकरण ने जगनपुर अफजलपुर गांव के 77 किसानों को बुधवार को सात प्रतिशत आबादी प्लॉट का आवंटन किया। प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित लॉटरी में प्लॉट संख्या की पर्ची निकालकर आवंटन किया गया । इन किसानों की जमीन यमुना एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज निर्माण के लिए ली गई है।
यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट से दस किमी की दूरी पर दोनों एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इंटरचेंज का निर्माण कर रहा है। इसके लिए किसानों की करीब 54 हे. जमीन अधिगृहीत की गई है। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित 137 किसानों को सात प्रतिशत आबादी प्लॉटों का आवंटन होना है।
प्लॉट आवंटन के लिए प्राधिकरण ने पूर्व में 77 पात्र किसानों की सूची जारी की थी, उन्हें बुधवार को लॉटरी के माध्यम से प्लॉटों का आवंटन हो गया। सभी किसानों को सेक्टर 17 बी में प्लॉटों का आवंटन किया गया है। शेष साठ किसानों की दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने पर प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।