Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले आओ, पहले पाओ', यीडा ने 2 दिन में धड़ाधड बेचे 100 फ्लैट; अंतिम तारीख से पहले जल्दी करें बुक

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 09:24 PM (IST)

    पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नोएडा में आपको अपना खुद का फ्लैट खरीदने का सुनहरा अवसर है। यमुना प्राधिकरण अब आवासीय भूखंड योजना के बाद निर्मित भवन की योजना लाया है। जिसके तहत अब आप 1 BHK 2 BHK 3 BHK साइज के फ्लैट खरीद सकते हैं। यीडा ने दो दिन में बेच डाले सौ से ज्यादा फ्लैट।

    Hero Image
    Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने दो दिन में बेचे 100 फ्लैट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण (यीडा) की आवासीय भूखंड योजना की तर्ज पर निर्मित भवन योजना भी सफलता की राह पर है। दो दिन में सौ फ्लैट की बिक्री हो चुकी है।

    प्राधिकरण ने 19 सितंबर को निकाली योजना

    फ्लैट (Noida Flat Rate) की बुकिंग कराने से पहले फ्लैट की लोकेशन व प्राधिकरण (Noida Authority) की ढांचागत सुविधाओं को देखने लोग मौके पर पहुंच रहे हैं। प्राधिकरण ने निर्मित भवन की योजना 19 सितंबर को निकाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट (Noida Flat Price) आवंटन वाली इस योजना में आवेदन का अंतिम तिथि 31 मार्च तक है। हालांकि अगर पहले सभी यूनिट की बिक्री हो जाती है तो योजना स्वत: समाप्त हो जाएगी।

    वन बीएचके के 713 फ्लैट

    योजना (Yeida Plot Scheme) में शामिल 1239 फ्लैट तीन श्रेणी में है। पहली श्रेणी में 276 अफोर्डेबल हाउस 29.76 वर्गमीटर के हैं। इनकी कीमत 20.72 लाख से 23.37 लाख तक है। दूसरी श्रेणी में वन बीएचके के 713 फ्लैट हैं।

    54.75 वर्गमीटर के इन फ्लैट की कीमत 33.05 लाख रुपये में हैं। तीसरी श्रेणी में दो बीएचके के 250 फ्लैट का क्षेत्रफल 99.85 वर्गमी. है। इनकी कीमत 45.09 लाख रुपये रखी गई है।

    यह भी पढ़ें: 'पहले आओ, पहले पाओ' नोएडा में मिलेंगे 1239 फ्लैट, मामूली रकम देकर अभी करें बुक; जानें A टू Z डिटेल्स