YEIDA Plot Scheme: आवासीय योजना के 276 आवेदकों को आवंटन पत्र जारी, 60 दिन में करना होगा 90% राशि का भुगतान
यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने आवासीय प्लॉट योजना के 276 सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी कर दिए हैं। आवेदकों को 60 दिन के अंदर प्लॉट की कुल कीमत का 90% भुगतान करना होगा। पंजीकरण राशि जो कि कुल कीमत का 10% है समायोजित की जाएगी। सेक्टर 18 में 200 वर्गमीटर के प्लॉटों का आवंटन 11 जुलाई को हुआ था।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने आवासीय प्लॉट योजना के 276 सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी कर दिए हैं। उन्हें साठ दिन में प्लॉट की कुल कीमत की 90 प्रतिशत राशि का एकमुश्त भुगतान करना होगा।
पंजीकरण राशि के रूप में जमा दस प्रतिशत राशि प्लॉट की कुल कीमत में समाहित कर ली जाएगी। यमुना प्राधिकरण ने 11 जुलाई को लॉटरी के जरिये सेक्टर 18 में दो सौ वर्गमीटर के 276 प्लॉटों का आवंटन किया था।
योजना में कुल 54225 आवेदन मिले थे। असफल आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ जमा कराई गई दस प्रतिशत पंजीकरण राशि वापस हो चुकी है। सफल 276 आवेदकों को सोमवार को आवंटन पत्र जारी कर दिए गए।
यीडा ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि आवंटियों को आवंटन पत्र जारी होने के साठ दिन में शेष राशि का यीडा को भुगतान करना होगा। योजना में प्लॉट की कुल कीमत का एक मुश्त भुगतान की शर्त है। राशि का निर्धारित अवधि में भुगतान नहीं करने पर आवंटन दर हो सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।