Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घर का सपना होगा पूरा! Diwali पर YEIDA की 821 आवासीय भूखंड योजना होगी लॉन्च, नोट करें ड्रा निकलने की डेट

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 06:39 PM (IST)

    Yeida Plot Scheme नोएडा में अपना घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दीवाली पर यीडा एक बार फिर से आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है। 821 भूखंड की आवासीय योजना लॉन्च होगी। बता दें यीडा की हाल ही में आवासीय भूखंड योजना 23 अगस्त को खत्म हुई थी। खबर के माध्यम से पढ़ें ड्रा की तारीख और प्लॉट साइज।

    Hero Image
    यमुना प्राधिकरण दीपावली के दिन एक बार फिर आवासीय भूखंड योजना निकाल रहा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण दीपावली के दिन एक बार फिर आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है। इस योजना में 821 भूखंड शामिल होंगे। यह भूखंड सेक्टर 18 व 24 में होंगे।

    योजना में आवेदन के लिए तीस नवंबर तक मौका मिलेगा। 27 दिसंबर को योजना का ड्रा निकालकर भूखंड का आवंटन किया जाएगा। सेक्टर 24 के भूखंडों को रेरा पंजीकरण न मिलने के कारण जुलाई में निकाली गई योजना में इन्हें शामिल नहीं किया जा सका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई में निकली थी 361 आवासीय भूखंड की योजना

    यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने जुलाई में 361 आवासीय भूखंड की योजना ( (Awasiya Bhukhand Yojana) निकाली थी। इस योजना में प्राधिकरण को दो लाख दो हजार से अधिक आवेदन मिले थे। दस अक्टूबर को योजना का ड्रा किया गया था। प्राधिकरण एक फिर दीपावली के दिन आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है।

    इसमें 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर व 250 वर्गमीटर के 821 भूखंड शामिल होंगे। योजना में आन लाइन आवेदन के अलावा कुल कीमत का भुगतान करने के लिए पूर्व योजना की तरह तीनों विकल्प होंगे, लेकिन भूखंडों की संख्या के सापेक्ष आवेदन अधिक होने पर एक मुश्त भुगतान वालों को ही प्राथमिकता मिलेगी।

    योजना में तीस नवंबर तक आवेदन का मौका 

    प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि आवासीय भूखंडों ( की मांग को देखते हुए एक और योजना निकालने का फैसला किया गया है। सेक्टर 18 के नौ ए व नौ बी ब्लॉक और सेक्टर 24 में भूखंडों का आवंटन होगा।

    सेक्टर-24 के भूखंडों के लिए प्राधिकरण को रेरा पंजीकरण संख्या प्राप्त हो चुकी है। योजना में तीस नवंबर तक आवेदन का मौका मिलेगा। 27 दिसंबर को ड्रा और असफल आवेदकों की पंजीकरण राशि 29 दिसंबर तक उनके खाते में वापस भेज दी जाएगी। सेक्टर 24 में 344 भूखंड हैं शेष भूखंड सेक्टर 18 में हैं।

    यह भी पढ़ें: धनतेरस-दीपावली पर 56 किसानों को नोएडा प्राधिकरण का तोहफा, मिलने लगे पांच प्रतिशत विकसित प्लॉट