Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YEIDA Plot Scheme 2023: आवासीय प्लॉट योजना में 130537 की किस्मत का होगा फैसला, इस दिन निकाली जाएगी लॉटरी

    By Arvind MishraEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 02:19 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट पर सूची जारी की गई है। इसमें शामिल आवेदकों को 18 अक्टूबर को होने वाली लॉटरी में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्लॉट योजना में कुल 130537 आवेदक हैं। इन आवेदकों के बीच 1184 प्लॉट के आवंटन का फैसला होगा। आवंटन में सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी होने के साठ दिन में प्लॉट की कुल कीमत का भुगतान करना होगा।

    Hero Image
    आवासीय प्लॉट योजना में 130537 की किस्मत का होगा फैसला

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने आवासीय प्लॉट योजना में आवेदकों की अंतिम सूची जारी कर दी है। प्राधिकरण की वेबसाइट पर सूची जारी की गई है।

    इसमें शामिल आवेदकों को 18 अक्टूबर को होने वाली लॉटरी में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्लॉट योजना में कुल 130537 आवेदक हैं। इन आवेदकों के बीच 1184 प्लॉट के आवंटन का फैसला होगा।

    यमुना प्राधिकरण ने सात अगस्त को आवासीय प्लॉट योजना निकाली थी। 1184 प्लॉट की योजना में 120, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटरी, 300 वर्गमीटर, पांच सौ वर्गमीटर, एक हजार व दो हजार वर्गमीटर से तक के प्लॉट हैं। योजना के आवेदकों की सूची जारी कर प्राधिकरण ने उन्हें आवेदन की त्रुटि सुधारने का मौका दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Also Read-

    YEIDA Plot Scheme 2023: आवंटन राशि जमा करने में दो दिन बाकी, बकाया बचने पर रद्द हो जाएगा प्लॉट

    YEIDA Plot Scheme: जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम में आवेदन का आज आखिरी दिन

    आवेदन पत्रों पर मिली आपत्ति के निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई है। प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अंतिम सूची में शामिल आवेदकों को लॉटरी में शामिल किया जाएगा। पहले पेमेंट प्लान वन के आवेदकों को मौका मिलेगा।

    60 दिन में करना होगा प्लॉट की कुल कीमत का भुगतान 

    प्लॉट शेष रहने पर पेमेंट प्लान टू व थ्री के आवेदकों को मौका दिया जाएगा। लॉटरी की प्रक्रिया सेवानिवृत्त न्यायाधीश व आइएएस अधिकारी की निगरानी में संपन्न होगी। इसकी वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। आवंटन में सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी होने के साठ दिन में प्लॉट की कुल कीमत का भुगतान करना होगा।

    दिव्यांग श्रेणी में 1521 आवेदक आवासीय प्लॉट योजना में 1521 दिव्यांग आवेदक हैं। इसके अलावा 158 दृष्टिबाधित व 831 किसान श्रेणी के आवेदक हैं। सामान्य श्रेणी में 128018 आवेदक हैं।

    किस श्रेणी में कितने लोगों ने किया आवेदन?

    प्लॉट वर्गमी. आवेदक
    120 31124
    162 20953
    200 55644
    300 17328
    500 3705
    1000 1144
    2000 639