Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुभ रही है गठबंधन की गांठ

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 07:40 AM (IST)

    कांग्रेसियों का पूरा साथ गठबंधन को मिलता नजर नहीं आ रहा है। कुछ कांग्रेसी सुबह से प्रचार में जुट जा रहे हैं और कुछ घर से निकलकर अब तक चुनाव कार्यालय तक नहीं पहुंचे है।

    यूपी चुनाव 2017: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुभ रही है गठबंधन की गांठ

    नोएडा [लोकेश चौहान]। सपा और कांग्रेस के गठबंधन की गांठ कुछ कांग्रेसियों को अब तक चुभ रही है। कुछ कांग्रेसी खुलकर गठबंधन के समर्थन में उतर आए हैं, जबकि कुछ अभी भी प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। इस कारण कांग्रेसियों का पूरा साथ गठबंधन को मिलता नजर नहीं आ रहा है। सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले की तीन विधानसभा सीटों में नोएडा और जेवर विधानसभा से सपा के उम्मीदवार को उतारा गया है, जबकि दादरी से कांग्रेसी उम्मीदवार को उतारा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में सपा के प्रत्याशी के मैदान में आने के बाद कुछ कांग्रेसियों का चुनाव से मोह भंग सा हो गया है। वे गठबंधन के तहत उतारे गए प्रत्याशी का समर्थन करने और उसके लिए प्रचार में जुटने के बजाय घर बैठकर आराम करने को तवज्जो दे रहे हैं। कुछ कांग्रेसियों का पूरा ध्यान सिर्फ अपने कारोबार पर है, उन्हें चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। स्थिति यह है कि कुछ कांग्रेसी सुबह से प्रचार में जुट जा रहे हैं और कुछ घर से निकलकर अब तक चुनाव कार्यालय तक नहीं पहुंचे हैं।

    यह भी पढ़ें: BSP प्रमुख ने कहा- 'BJP सत्ता में आई तो RSS के कहने पर आरक्षण होगा खत्म'

    कुछ कांग्रेसी ऐसे हैं, जो नोएडा के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के बजाय दादरी जाकर वहां के प्रत्याशी के समर्थन में कार्य कर रहे हैं। हालांकि जो कांग्रेसी अब तक घरों से नहीं निकले है, उनका कहना है कि वह पूरी तरह से गठबंधन के साथ हैं और उम्मीदवार के समर्थन में हैं। लेकिन कैसे, इसका जवाब उनके पास नहीं है। जो कांग्रेसी पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं, उनका कहना है कि गठबंधन हुआ तो बेहतर ही है, ऐसे में उम्मीदवार को दो दलों का समर्थन मिल रहा है, जिससे चुनाव में स्थिति बेहतर होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner